कैबिनेट मंत्री प्रद्युमन सिंह पहुंचे ग्वालियर, कहा- सिंधिया की पहचान किसी पद से नहीं, पार्टी उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपेगी | minister pradhuman singh tomar in gwalior

कैबिनेट मंत्री प्रद्युमन सिंह पहुंचे ग्वालियर, कहा- सिंधिया की पहचान किसी पद से नहीं, पार्टी उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपेगी

कैबिनेट मंत्री प्रद्युमन सिंह पहुंचे ग्वालियर, कहा- सिंधिया की पहचान किसी पद से नहीं, पार्टी उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपेगी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : May 28, 2019/7:27 am IST

ग्वालियर। मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया की पहचान किसी पद से नहीं है।लेकिन इस लोकसभा चुनाव में मुद्दे गौण हो गए थे, इसलिए ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना से हार गए। क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी ने विकास और मुद्दों पर चुनाव नही लड़ा है। बल्कि सैनिकों की शहादत पर राजनीति की, सैनिकों की पत्नियों के सिंदूर पर राजनीति की, जिसके चलते उन्हें लोकसभा चुनाव में उन्हें बहुमत मिला है।
ये भी पढ़ें –35 किमी की दूरी तय कर सायकल से निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर

दरअसल प्रद्युमन सिंह तोमर इन दिनों ग्वालियर में दो दिवसीय दौरे पर हैं। वह शहर में गंदे पानी की समस्या को देख रहे है। इस दौरान उन्होनें ज्योतिरादित्य सिंधिया की हार को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है।

ये भी पढ़ें–नए तालाब के खिलाफ जनहित याचिका पर सुनवाई, राज्य शासन,जल संसाधन विभाग को 

प्रद्युमन सिंह ने IBC24 से बात करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी ने भी पकिस्तान के छक्के छुड़ाएं थे। लेकिन राजनीति नहीं की, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी शहीदों की पत्नियों के सिंदूर के नाम पर राजनीति कर वोट हासिल किए है। इसके साथ प्रद्युमन सिंह ने कहा कि इस बात का उन्हें दुख है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया लोकसभा में लोगों की आवाज नही उठा पाएंगे, लेकिन कांग्रेस पार्टी प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया को बड़ी जिम्मेदारी देगीं। जिससे वह एक बार फिर लोगों की सेेवा के लिए मैदान में होंगे।
ये भी पढ़ें –विकास की खुली पोल : चार आदमी कन्धा दे कर, 15 किलोमीटर पैदल चलकर,15 घंटे में