उत्तरायण के अवसर पर अमित शाह ने परिवार के साथ गुजरात में पतंगबाजी का आनंद उठाया
उत्तरायण के अवसर पर अमित शाह ने परिवार के साथ गुजरात में पतंगबाजी का आनंद उठाया
( तस्वीरों सहित )
अहमदाबाद, 14 जनवरी (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को मकर संक्रांति के अवसर पर अपने परिवार और यहां नारनपुरा इलाके के लोगों के साथ पतंगबाजी का आनंद उठाया।
मकर संक्रांति को गुजरात में ‘उत्तरायण’ भी कहा जाता है।
गांधीनगर से लोकसभा सदस्य शाह ने सुबह जमालपुर इलाके में मशहूर भगवान जगन्नाथ मंदिर में पूजा की।
शाह ने अपनी पत्नी सोनलबेन और बेटे जय शाह के साथ मकर संक्रांति के रीति-रिवाजों के तहत मंदिर में एक गाय को चारा भी खिलाया।
बाद में, वह अपने परिवार के साथ नारनपुरा पहुंचे जो गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में आता है।
राज्य सरकार की एक विज्ञप्ति में बताया गया कि शाह और उनके परिवार के सदस्यों ने अर्जुन ग्रीन अपार्टमेंट की छत पर पतंग उड़ाई। उनके साथ स्थानीय विधायक और भाजपा कार्यकर्ता थे।
अधिकारियों ने बताया कि शाह दोपहर बाद नारनपुरा में गुजरात हाउसिंग बोर्ड की एक आवासीय योजना की पुनर्विकास परियोजना का शिलान्यास करेंगे और थलतेज में एक गुरुद्वारे में जाएंगे।
भाषा वैभव मनीषा
मनीषा

Facebook


