इस दिन बच्चों और पैरेंट्स से ‘परीक्षा पे चर्चा’ करेंगे PM मोदी, चुनिंदा सहभागियों को दिया जाएगा एक खास ‘तोहफा’

Pariksha Pe Charcha will be held on January 27 : इस दिन बच्चों और पैरेंट्स से 'परीक्षा पे चर्चा' करेंगे PM मोदी, चुनिंदा सहभागियों को दिया जाएगा एक खास 'तोहफा'

  •  
  • Publish Date - January 4, 2023 / 05:58 AM IST,
    Updated On - January 4, 2023 / 06:02 AM IST

नयी दिल्ली : Pariksha Pe Charcha 2023 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल 27 जनवरी को ‘परीक्षा पे चर्चा’ के तहत छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत करेंगे। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को यह जानकारी दी। भुवनेश्वर में छठे राष्ट्रीय कला उत्सव, 2022 का उद्घाटन करते हुए प्रधान ने कहा, ‘‘ मैं कला उत्सव 2022 के सर्वश्रेष्ठ 3 समूहों को दिल्ली आने का न्योता देता हूं। ये बच्चे 26 जनवरी की परेड देखेंगे। 27 जनवरी को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षा पे चर्चा (पीसीसी) 2023 के मंच पर होंगे, तब इन बच्चों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर भी मिलेगा।’’

Read More : पूर्व मुख्यमंत्री के घर पर हमला, कार के शीशे तोड़े, दुकानों में लगाई आग….

प्रधानमंत्री ‘परीक्षा पे चर्चा’ के तहत छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत करेंगे। वहीं, शिक्षा मंत्रालय ने ट्वीट किया, ‘‘ परीक्षा पे चर्चा 2023 की तिथि की घोषणा हुई । परीक्षा पे चर्चा का आयोजन 27 जनवरी 2023 को नयी दिल्ली में तालकटोरा स्टेडियम में होगा।’’

Read More : आज ये तीन राशि वाले जातक हो जाएंगे मालामाल, सदैव बनी रहेगी धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा

Pariksha Pe Charcha 2023 : गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2018 में पहली बार ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के तहत छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों के साथ संवाद किया था। इसके बाद से हर साल प्रधानमंत्री मोदी ‘परीक्षा पे चर्चा’ करते हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ सीधे संवाद करते हैं।

Read More : आज ये तीन राशि वाले जातक हो जाएंगे मालामाल, सदैव बनी रहेगी धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा

शिक्षा मंत्रालय के बयान के अनुसार, इस साल ‘परीक्षा पे चर्चा’ के लिये 38.80 लाख हिस्सेदारों ने पंजीकरण कराया है, जिसमें 31.24 लाख छात्र, 5.60 लाख शिक्षक और 1.95 लाख अभिभावक शामिल हैं। इसमें कहा गया है कि माईगव पर रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता के माध्यम से करीब 2050 सहभागियों का चयन किया गया है, जिन्हें विशेष ‘परीक्षा पे चर्चा’ किट प्रदान किया जायेगा । इस किट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिखा हिन्दी और अंग्रेजी में ‘एक्जाम वॉरियर’ पुस्तक, एक प्रमाणपत्र शामिल है।

Read More : आज ये तीन राशि वाले जातक हो जाएंगे मालामाल, सदैव बनी रहेगी धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा