मध्य प्रदेश के गुना में बस पलटने से एक व्यक्ति की मौत, 16 घायल

मध्य प्रदेश के गुना में बस पलटने से एक व्यक्ति की मौत, 16 घायल

  •  
  • Publish Date - December 5, 2025 / 02:04 PM IST,
    Updated On - December 5, 2025 / 02:04 PM IST

गुना (मप्र), पांच दिसंबर (भाषा) मध्य प्रदेश के गुना जिले में शुक्रवार तड़के एक तेज रफ्तार बस के पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना सुबह करीब 5.30 बजे बीनागंज शहर के पास उस समय हुई जब लखनऊ से बस इंदौर की ओर जा रही थी।

अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद गुना के कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल और पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी मौके पर पहुंचे।

कन्याल ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि बस चालक को गाड़ी चलाते समय झपकी आ गई होगी या वह तेज गति से गाड़ी चला रहा था, जिससे वह वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा।’’

उन्होंने बताया कि पलटने के बाद बस करीब 30 मीटर तक फिसलती चली गई।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और यात्रियों को निकालना शुरू कर दिया। बाद में बीनागंज थाने की पुलिस ने भी बचाव अभियान में मदद की।

कन्याल ने बताया कि एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई और 16 घायल हो गए, जिनमें से तीन को बेहतर इलाज के लिए भोपाल भेजा गया है।

भाषा सं ब्रजेन्द्र गोला

गोला