नोएडा एलीवेटेड रोड पर लग्जरी कार दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, तीन घायल

नोएडा एलीवेटेड रोड पर लग्जरी कार दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, तीन घायल

  •  
  • Publish Date - January 20, 2026 / 03:07 PM IST,
    Updated On - January 20, 2026 / 03:07 PM IST

नोएडा, 20 जनवरी (भाषा) नोएडा में भंगेल एलीवेटेड रोड पर मंगलवार तड़के एक लग्जरी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे गाड़ी में सवार 19 वर्षीय छात्र की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, यह घटना सेक्टर 49 थाना क्षेत्र में उस समय हुई जब चारों दोस्त जगुआर कार से जा रहे थे।

पुलिस के अनुसार, कार चालक एक ट्रक से आगे निकलने की कोशिश कर रहा था तभी उसने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया और कार ट्रक व रोड डिवाइडर के बीच फंसकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

पुलिस ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का चालक की ओर का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान फलक अहमद (19) के रूप में हुई है जबकि घायलों में अंश (19), आयुष भाटी (17) और नील पंवार (18) शामिल हैं। ये सभी छात्र गौतमबुद्धनगर जिले के निवासी हैं।

पुलिस ने कहा, “घायलों को अस्पताल ले जाया गया है और उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।”

उन्होंने बताया कि दुर्घटना के समय कार कौन चला रहा था, इसकी पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है।

पुलिस ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पीड़ितों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

पुलिस ने कहा कि दुर्घटना के बाद मौके से फरार ट्रक चालक को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

भाषा प्रचेता मनीषा नोमान

नोमान