काबुल, 20 जनवरी (एपी) अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक चीनी रेस्तरां में हुए विस्फोट की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह ने ली है और धमाके के कारणों की जांच अब भी जारी है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
इस विस्फोट में चीन के एक नागरिक समेत कम से कम सात लोग मारे गए।
आतंकवादी समूह ने सोमवार देर रात समाचार एजेंसी अमाक पर जारी एक बयान में कहा कि एक आत्मघाती हमलावर शहर के एक रेस्तरां में घुस और विस्फोट कर दिया।
इस रेस्तरां में अक्सर चीनी नागरिक आते-जाते थे।
बयान में कहा गया है कि इस हमले में तालिबान के सुरक्षाकर्मियों समेत 25 लोग हताहत हुए। इन विवरणों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी है।
अफगान प्राधिकारियों ने सोमवार को हुए विस्फोट के कारण की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है और गृह मंत्रालय के प्रवक्ता मुफ्ती अब्दुल मतीन क़ानी ने मंगलवार को कहा कि इसकी अब भी जांच की जा रही है।
तालिबान ने 2021 में काबुल पर कब्जा कर लिया था और सभी देशों ने अफगानिस्तान से अपनी सेना वापस बुला ली थीं, लेकिन चीन ने देश में अपनी महत्वपूर्ण आर्थिक उपस्थिति बनाए रखी है। बीजिंग ने अब तक अफगानिस्तान की तालिबान-शासित सरकार को कूटनीतिक रूप से मान्यता नहीं दी है।
विस्फोट के बाद मंगलवार को चीन ने निकट भविष्य में अपने नागरिकों को अफगानिस्तान की यात्रा न करने की सलाह दी और देश में पहले से मौजूद चीनी लोगों तथा कंपनियों से सुरक्षा उपायों को मजबूत बनाने और उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों से निकलने का आग्रह किया।
एपी यासिर अविनाश जोहेब
जोहेब
जोहेब