केरल के तट के पास नौका पलटने से एक मछुआरे की मौत, तीन लापता
केरल के तट के पास नौका पलटने से एक मछुआरे की मौत, तीन लापता
तिरुवनंतपुरम, 10 जुलाई (भाषा) केरल के तट के पास समुद्र में सोमवार को तड़के एक नौका के पलट जाने से एक मछुआरे की मौत हो गई और तीन अन्य लापता हो गए।
पुलिस ने बताया कि यह हादसा तिरुवनंतपुरम में पेरुमाथुरा के निकट मुथालापोझी में हुआ।
अंजुतेंगु पुलिस ने बताया कि उसे कंजूमोन (42) का शव बरामद हुआ है जबकि तीन अन्य रोबिन (42), बीजू (48) और बीजू (55) लापता हैं।
तटीय पुलिस के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘सुबह मौसम खराब था और मछुआरे यांत्रिक नौका में थे। हम लापता लोगों की तलाश अब भी कर रहे हैं।
मुथालापोझी एक ऐसा स्थान है जहां वामनपुरम नदी और कादिनामकुलम झील अरब सागर से मिलती हैं।
भाषा सिम्मी मनीषा
मनीषा

Facebook



