असम के कोकराझार में भीड़ के हमले में एक व्यक्ति की मौत, चार घायल
असम के कोकराझार में भीड़ के हमले में एक व्यक्ति की मौत, चार घायल
कोकराझार, 20 जनवरी (भाषा) असम के कोकराझार जिले में मवेशी चोरी के संदेह में भीड़ ने पीट-पीटकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी और इस हमले में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
सड़क निर्माण परियोजना के लिए काम कर रहे पीड़ित सोमवार रात औडांग क्षेत्र में एक स्थल के निरीक्षण के बाद एक वाहन में लौट रहे थे।
गौरी नगर-मशिंग रोड के मोड़ पर पहुंचते ही स्थानीय ग्रामीणों के एक समूह ने कथित तौर पर मवेशी चोरी होने के संदेह में वाहन को रोकने का प्रयास किया, जिसके कारण वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
पुलिस ने बताया कि भीड़ ने वाहन सवार लोगों पर हमला किया और उसमें आग लगा दी, जिससे वाहन में सवार लोग गंभीर रूप से झुलस गए, उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया और उनमें से एक सिखना ज्व्वलाओ बिस्मित उर्फ राजा नाम के व्यक्ति की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार चार अन्य लोग प्रभात ब्रह्मा, जुबिराज ब्रह्मा, सुनील मुर्मू और महेश मुर्मू गंभीर रूप से घायल हो गए तथा उनका इलाज कोकराझार मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में किया जा रहा है।
चिकित्सकों के अनुसार, प्रभात ब्रह्मा की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस, दमकल और आपातकालीन कर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में कर लिया, हालांकि कोकराझार और उसके आसपास तनाव का माहौल बना हुआ है।
यहां एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
भाषा यासिर जोहेब
जोहेब


Facebook


