जींदः दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की भिड़ंत में एक की मौत, तीन घायल

जींदः दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की भिड़ंत में एक की मौत, तीन घायल

  •  
  • Publish Date - November 11, 2023 / 05:26 PM IST,
    Updated On - November 11, 2023 / 05:26 PM IST

जींद, 11 नवंबर (भाषा) जुलाना क्षेत्र के मालवी गांव के पास शनिवार को दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की भिड़ंत में एक महिला समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां एक व्यक्ति को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान मालवी गांव निवासी रविंद्र (30) को तौर पर हुई है। जबकि रविंद्र की मां समेत तीन अन्य लोगों को उपचार के लिए रोहतक पीजीआई भेजा गया है।

जुलाना थाना प्रभारी समरजीत ने बताया कि रविंद्र अपनी मां नन्ही के साथ दिवाली की खरीदारी कर जुलाना से घर लौट रहा था। उन्होंने कहा कि जब वह मलावी गांव के पास पहुंचा तो सामने से एक बाइक पर सवार दो युवकों से उसकी आमने-सामने की भिड़ंत हुई। थाना प्रभारी ने कहा कि हादसे के बाद मौके पर जुटे रहागीरों ने पुलिस को सूचना दी और सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया जहां चिकित्सकों ने रविंद्र को मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना किया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जींद के सामान्य अस्पताल में भिजवाया। थाना प्रभारी ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से हादसे के अन्य घायलों रविंद्र की मां नन्हीं, गुरमीत और प्रिंस को चिकित्सकों ने रोहतक पीजीआई रैफर किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं. पवनेश

पवनेश