कश्मीर के शोपियां में हुए मुठभेड़ में दो जवान शहीद, एक आतंकी ढेर

Jammu and Kashimr encounter : कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया, दो जवान शहीद

  •  
  • Publish Date - February 19, 2022 / 01:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

श्रीनगर।  जम्मू कश्मीर के अत्यधिक संवेदनशील शोपियां जिले में शनिवार को मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया और सेना के दो जवान शहीद हो गए।

यह भी पढ़ें:  तालिबानी सजाः ससुराल वालों ने महिला को चरित्रहीन बताकर मुंडवाया सिर, फिर चेहरे पर कालिख-चूना पोत पूरे गांव में घुमाया

अधिकारियों ने यहां बताया कि शोपियां में जैनापुरा इलाके के चेरमार्ग में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी की और वहां तलाश अभियान चलाया।

यह भी पढ़ें:  नशे में धुत मिली ये मशहूर अभिनेत्री, राहगीरों पर चढ़ा दी कार, पुलिस ने रोका तो देने लगी गालियां

 उन्होंने बताया कि जब सुरक्षा बल इलाके में तलाश अभियान चला रहे थे तभी वहां छिपे आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चला दीं। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद मुठभेड़ में सेना के दो जवानों की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को भी मार गिराया। मृतक आतंकवादी की पहचान अभी नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें: बाप ने अपने भाई से करा दी बेटी की शादी, कमरे में चाचा के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ाई थी युवती