ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर हादसा, एक व्यक्ति की मौत

ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर हादसा, एक व्यक्ति की मौत

  •  
  • Publish Date - July 3, 2021 / 08:05 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

नोएडा (उप्र), तीन जुलाई (भाषा) गौतमबुद्ध नगर जिले में दनकौर थाना क्षेत्र में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर खड़े एक ट्रक से पीछे से आ रहे दूसरे ट्रक के टकराने से हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल है।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि हादसा शनिवार तड़के करीब चार बजे नौरंगपुर गांव के पास हुआ। उन्होंने बताया कि हादसे में आजाद और नासिर गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने नासिर को मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।

प्रवक्ता ने बताया कि वहीं, शुक्रवार तड़के यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए एक अन्य हादसे में गंभीर रूप से घायल सुरेश ठाकुर की इलाज के दौरान देर रात मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि सड़क के किनारे खड़े ट्रक से आर्टिगा कार के पीछे से टकराने से हुए हादसे में बिहार के दरभंगा निवासी अमित कुमार की कल सुबह ही मौत हो गई थी। इस हादसे में घायल छह लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

भाषा सं. धीरज

धीरज