बंगाल में हिंसक झड़प में एक किशोर की मौत, चार लोग गिरफ्तार
बंगाल में हिंसक झड़प में एक किशोर की मौत, चार लोग गिरफ्तार
बारासात (पश्चिम बंगाल), तीन मार्च (भाषा) पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले में दो गुटों के बीच झड़प के दौरान 16 वर्षीय एक किशोर की कथित तौर पर हत्या कर दी गयी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को बताया कि मंगलवार शाम को दत्तापुकुर थानाक्षेत्र के खुदीराम पल्ली में यह घटना घटी और इस सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर बहस छिड़ गयी, जिसने हिंसक रूप ले लिया। अधिकारी ने बताया कि घायल किशोर को बारासात के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अधिकारी के मुताबिक, किशोर की मौत के बाद इलाके में तनाव फैल गया, जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए इलाके का दौरा किया।
भाषा राजकुमार दिलीप
दिलीप

Facebook



