ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया, एक महिला की मौत, सात अन्य यात्री घायल
ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया, एक महिला की मौत, सात अन्य यात्री घायल
जींद (हरियाणा), 17 दिसम्बर (भाषा) हरियाणा के जींद में राष्ट्रीय राजमार्ग 352 बाइपास पर रविवार को एक ऑटो के पलट जाने से एक महिला की मौत हो गयी जबकि सात अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रोहतक का मेघराज अपने ऑटो से खोखरा कोट कॉलोनी के लोगों को बराह खुर्द गांव में एक कार्यक्रम में ले गया था और जब वह उन्हें लेकर रोहतक लौट रहा था तो जुलाना में बाइपास पर ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया।
प्रवक्ता ने बताया कि इस हादसे में ऑटो में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया।
पुलिस के अनुसार इस केंद्र के चिकित्सकों ने रोहतक के खोखरा कोट की निवासी 45 वर्षीय बाला को मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने सात घायलों को उनकी गंभीर अवस्था को देखते हुए रोहतक पीजीआई ले जाने की सलाह दी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जींद के सामान्य अस्पताल में भिजवाया।
पुलिस दुर्घटना की जांच में जुटी हुई है।
भाषा सं राजकुमार

Facebook



