सर्जिकल स्ट्राइक के एक साल पूरे, पाकिस्तान में मना था मातम

सर्जिकल स्ट्राइक के एक साल पूरे, पाकिस्तान में मना था मातम

  •  
  • Publish Date - September 29, 2017 / 09:48 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

 

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद दहशत में आतंकी, POK से कैंप छोड़कर भागे 300 आतंकी

POK पर आतंकी अड्डों पर भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक को आज पूरे एक साल हो गए हैं, आज के ही दिन सेना ने आतंकी कैंपों तबाह कर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया था.

अमेरिका ने सर्जिकल स्ट्राइक को भारत का आत्मरक्षा बताया

सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए भारतीय सेना ने आतंकियों और पाकिस्तान से उड़ी अटैक का बदला लिया था, जिसमें 17 सैनिक शहीद हो गए थे। 5 घंटे की सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए भारत ने यह संकेत देने की कोशिश की थी कि यदि सीमापार से आतंकवादियों के आने का सिलसिला नहीं थमा तो भारत भी अपने तरीके से कार्रवाई करने में सक्षम है।

‘पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद और बढ़ी लॉन्च पैडों की संख्या’

बता दें कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर तानातनी की स्थिति है। सेना ने सरकार से कहा है कि आतंकवाद को खत्म करने के लिए एक अभियान चलाने की जरूरत है। बारामुला में रविवार को BSF कैंप पर हमला हुआ था। कश्मीर के दूसरे हिस्सों में भी आतंकवादी हमला हो सकता है।

सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगने वालों को अक्षय का करारा जवाब

सेना के अधिकारियों के मुताबिक PoK में तकरीबन 40 टेरर ट्रेनिंग कैंप चलाए जाने का अनुमान है। पूरे क्षेत्र में 50 के करीब लॉन्च पैड्स हैं जिनमें 200 से ज्यादा आतंकी हैं। जिन्हें पाकिस्तान सेना का शह मिला हुआ है।

2011 में भी हुआ था सर्जिकल स्ट्राइक !

 

 

वेब डेस्क, IBC24