Onion at Rs 25 per kg: राजधानी में यहां 25 रुपये किलो में बिक रहा प्याज, खरीदने के लिए मची होड़
Onion at Rs 25 per kg: राजधानी में यहां 25 रुपये किलो में बिक रहा प्याज, खरीदने के लिए मची होड़
Onion at Rs 25 per kg
Onion at Rs 25 per kg: उत्तर प्रदेश। त्योहारी सीजन की शुरुआत होते ही महंगाई आसमान छू रही है। एक तरफ जहां टमाटक के दाम ने अपने तेवर कम करने शुरु ही दिए थे की अब प्याज लोगों को खून के आंसू रुला रही है। बता दें कि इन दिनों प्याजा के दाम आसमान छूने की राह पर हैं। देश के कुछ इलाकों में प्याज 100 रुपये किलो के ऊपर बिक रहा है। वहीं, कुछ जगहों पर 70-80 रुपये। बात करें उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की तो यहां जवाहर भवन के सामने सस्ते प्याज की वैन लगी है।
दरअसल, केंद्र सरकार द्वारा प्याज के लिए वैन लगवाई गई है। इस वैन पर 25 रुपये प्रति किलो प्याज मिल रहा है। सस्ता प्याज खरीदने वालों की लंबी-लंबी लाइन लग रही है। लेकिन, लाइन में लगे लोगों ने प्याज को लेकर शिकायत की है। लोगों का कहना है कि वैन से सड़े प्याज की बिक्री की जा रही है।

Facebook



