बैंगलुरू में ऑनलाइन शराब डिलिवरी, लेकिन बताना होगा आधार नंबर

बैंगलुरू में ऑनलाइन शराब डिलिवरी, लेकिन बताना होगा आधार नंबर

  •  
  • Publish Date - December 8, 2017 / 11:40 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

वेब डेस्क। शराब दुकानों पर लंबी लाइन और बार में जाने पर महंगा बिल, शराब के शौकीनों की ये शिकायतें आपने अक्सर सुनी होंगी। ऐसे में बैंगलुरू की एक स्टार्टअप ने शराब की ऑनलाइन डिलिवरी की शुरुआत की है, जिससे घर बैठे ग्राहक मंगा सकते हैं अपनी पसंद की शराब और इसके लिए करना होगा सिर्फ ऐप पर ऑर्डर।

ये भी पढ़ें- शराब खरीदने लिए आधार कार्ड दिखाना अनिवार्य

अगर आप सोच रहे होंगे कि इस तरह की सर्विस से तो बच्चे बिगड़ सकते हैं, कम उम्र के बच्चों को भी आसानी से शराब मंगाने की सुविधा हो जाएगी तो कंपनी ने इसके लिए बनाए हैं कुछ कड़े नियम। कंपनी के नियम के मुताबिक सिर्फ 21 साल से अधिक आयु के लोगों को शराब की डिलिवरी की जाएगी। ऑर्डर करने वाला 21 साल से कम का नहीं है, ये साबित करने के लिए उसे अपने आधार कार्ड का नंबर देना होगा, जिससे कंपनी जान सकेगी कि उसकी सही उम्र क्या है? जिनके पास आधार कार्ड अभी तक नहीं हैं, वे वोटर आई कार्ड, पासपोर्ट या फिर पैन कार्ड से भी उम्र वेरिफाई करा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- आधार लिंक करने की आखिरी तारीख 31 मार्च, लेकिन शर्तें लागू

ऑनलाइन शराब प्रोवाइडर इस स्टार्टअप का नाम है हिपबार, जिसने बैंगलुरू में करीब दो सौ वाइन स्टोर और बार के साथ टाई अप किया है।

वेब डेस्क, IBC24