जम्मू-कश्मीर में आप के एकमात्र विधायक ने उमर सरकार से समर्थन वापस लिया
जम्मू-कश्मीर में आप के एकमात्र विधायक ने उमर सरकार से समर्थन वापस लिया
जम्मू, 14 जून (भाषा) जम्मू-कश्मीर में आम आदमी पार्टी (आप) के एकमात्र विधायक मेहराज मलिक ने शनिवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) नीत सरकार से समर्थन वापस लेने की घोषणा की।
मलिक द्वारा समर्थन वापस लेने से सरकार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन के पास स्वयं बहुमत है।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की सरकार में 90 सीटों वाली विधानसभा में नेकां के 42 विधायक और कांग्रेस के छह विधायक हैं। इसके अलावा सरकार को पांच निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन प्राप्त है।
आम आदमी पार्टी के विधायक ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ मैं, डोडा से विधायक मेहराज मलिक, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार से अपना समर्थन वापस लेता हूं। यह निर्णय जम्मू-कश्मीर के मेरे लोगों के सर्वोत्तम हित में लिया गया है, जिनका विश्वास और कल्याण हमेशा मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। ’’
भाषा रवि कांत रवि कांत रंजन
रंजन

Facebook



