‘ऑपरेशन सिंदूर’ पाकिस्तान के लिए सबक: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल

‘ऑपरेशन सिंदूर’ पाकिस्तान के लिए सबक: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल

  •  
  • Publish Date - May 12, 2025 / 08:28 PM IST,
    Updated On - May 12, 2025 / 08:28 PM IST

जम्मू, 12 मई (भाषा) जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को कहा कि भारत हमेशा शांति के पक्ष में खड़ा रहा है और पहलगाम में हाल में हुआ आतंकी हमला पाकिस्तान द्वारा किए गए ‘‘युद्ध कृत्य’’ से कम नहीं है।

सिन्हा ने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से हमले का बदला लिया और यह एक ऐसा मिशन है जो पड़ोसी के लिए एक सबक होगा।

जम्मू के मिश्रीवाला क्षेत्र में साहिब बंदगी आश्रम में आश्रय एवं आवास केंद्र के दौरे के दौरान सिन्हा ने कहा, ‘‘भारत ने हमेशा शांति की वकालत की है। वह कभी युद्ध नहीं चाहता, लेकिन पहलगाम में जो हुआ, वह आतंकी देश पाकिस्तान की ओर से युद्ध का कृत्य था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ऑपरेशन सिंदूर के जरिए हमने पहलगाम का बदला लिया है। मुझे अपने सैनिकों और सशस्त्र बलों पर गर्व है। हमारा युद्ध पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए था।’’

सिन्हा ने कहा, ‘‘हमारे सशस्त्र बलों ने बार-बार पाकिस्तान की ओर से उत्पन्न किसी भी खतरे का निर्णायक ढंग से जवाब देने की अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया है। यह देश आतंकवाद को पनाह देता है, जिससे हमारे क्षेत्र में उसके कृत्यों के कारण भारी पीड़ा होती है।’’

उन्होंने प्रभावित परिवारों को सहायता प्रदान करने वाले व्यक्तियों और संगठनों के प्रति आभार व्यक्त किया।

सिन्हा ने आश्वासन दिया कि सीमा के पास रहने वाले निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अद्यतन आकलन के अनुसार नए बंकरों का निर्माण किया जाएगा।

भाषा नेत्रपाल रंजन

रंजन