Operation Sindoor Of India/ Image Credit: IBC24
नई दिल्ली: Operation Sindoor Of India: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने 6-7 मई की दरम्यानी रात डेढ़ बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया। ये ठिकाने बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद में हैं। ये वे ठिकाने हैं, जहां से भारत पर आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही थी और उन्हें अंजाम दिया जा रहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक हमले में 30 आतंकियों की मौत हुई है और 55 से ज्यादा घायल हुए हैं। इंडियन आर्मी ने कहा कि पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया। रक्षा मंत्रालय ने पुष्टि की कि इस ऑपरेशन में 30 आतंकवादी मारे गए और 55 अन्य घायल हुए। मंत्रालय ने जोर देकर कहा कि हमले “सटीक, मापा हुआ और गैर-वृद्धिकारी” थे, और किसी भी पाकिस्तानी सैन्य सुविधा को निशाना नहीं बनाया गया।
Operation Sindoor Of India: भारत के द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय वायुसेना बहावलपुर, मुरीदके, बाघ, कोटली, मुजफ्फराबाद, सियालकोट, गुलपुर, भिम्बर और चक अमरु में आतंकी ठिकानों को नष्ट किया। सूत्रों के अनुसार, ब्रह्मोस मिसाइल और राफेल विमानों का इस्तेमाल कर इन ठिकानों पर सटीक हमले किए गए। बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का आधार प्रमुख लक्ष्य थे। भारतीय सेना ने दावा किया कि इन हमलों में 42 आतंकी लॉन्च पैड्स में से 9 को पूरी तरह तबाह कर दिया गया।
Operation Sindoor Of India: ऑपरेशन सिंदूर के बाद बघते हुए तनाव के बीच उत्तरी भारत में सुरक्षा व्यवस्था को और बढ़ा दिया गया है। जम्मू, श्रीनगर, लेह, चंडीगढ़, बीकानेर, जोधपुर, राजकोट, धर्मशाला, अमृतसर, भुज और जामनगर सहित 11 एयरपोर्ट्स के संचालन को 7 मई 2025 को दोपहर 12 बजे तक निलंबित कर दिया गया है। इतना ही नहीं एयर इंडिया, इंडिगो और स्पाइसजेट ने अपनी उड़ानों को रद्द करने की घोषणा की है। शारजाह से अमृतसर आने वाली स्पाइसजेट की उड़ान रद्द कर दी गई, जबकि पुणे, मुंबई और दिल्ली से अमृतसर आने वाली सभी उड़ानों को भी रद्द किया गया। एयर इंडिया के तरफ से जारी बयान में कहा गया कि, अमृतसर की ओर जा रही दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को दिल्ली की ओर मोड़ दिया गया।
वहीं इंडिगो की तरफ से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि, “क्षेत्र में बदलती हवाई क्षेत्र की स्थिति के कारण श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, बीकानेर और धर्मशाला से आने-जाने वाली उड़ानों पर असर पड़ा है। यात्रियों से अनुरोध है कि एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति की पुष्टि करें।” अमृतसर के गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है। इंडिगो ने कहा कि क्षेत्र में एयरस्पेस कंडीशन बदलने के कारण श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, बीकानेर और धर्मशाला से आने-जाने वाली उड़ानों पर असर पड़ा है।