ऑपरेशन सिंदूर: तेलंगाना के मंदिरों में भारतीय सशस्त्र बलों के लिए विशेष पूजा-अर्चना की गई

ऑपरेशन सिंदूर: तेलंगाना के मंदिरों में भारतीय सशस्त्र बलों के लिए विशेष पूजा-अर्चना की गई

ऑपरेशन सिंदूर: तेलंगाना के मंदिरों में भारतीय सशस्त्र बलों के लिए विशेष पूजा-अर्चना की गई
Modified Date: May 9, 2025 / 05:35 pm IST
Published Date: May 9, 2025 5:35 pm IST

हैदराबाद, नौ मई (भाषा) ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की पृष्ठभूमि में तेलंगाना में बंदोबस्ती विभाग के अंतर्गत आने वाले मंदिरों में भारतीय सशस्त्र बलों के लिए शुक्रवार को विशेष पूजा-अर्चना की गई और उनके प्रति एकजुटता जताई गई।

आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, यह विशेष पूजा तेलंगाना सरकार के निर्देश पर कराई गई।

बंदोबस्ती विभाग के निदेशक ने पहले कहा कि पूजा में स्थानीय विधायकों, जनप्रतिनिधियों और अन्य प्रमुख व्यक्तियों को शामिल होना चाहिए। हालांकि, उन्होंने बाद में स्पष्ट किया कि इसमें विधायकों और अन्य लोगों की भागीदारी स्वैच्छिक है।

 ⁠

विज्ञप्ति के अनुसार, सरकारी निर्देश के अनुरूप वेमुलावाड़ा स्थित श्री राज राजेश्वर स्वामी मंदिर (जिसे ‘दक्षिण काशी’ के नाम से जाना जाता है) सहित कई मंदिरों में विशेष पूजा और हवन किया गया।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि बंदोबस्ती विभाग के निर्देशानुसार तीनों सेनाओं के कर्मियों की सुरक्षा और सशस्त्र बलों की जीत के लिए विशेष पूजा की गई।

भाषा योगेश पारुल

पारुल


लेखक के बारे में