Operation Sindoor Terrorists Funeral: एक साथ दफनाई जा रही आतंकियों की लाशें.. झूठा पाकिस्तान मानने को नहीं तैयार.. खुद सेना के अफसर पढ़ रहे नमाज़-ए-जनाज़ा, देखें तस्वीर
Operation Sindoor Terrorists Funeral Videos || Image- Megh Updates File
Operation Sindoor Terrorists Funeral Videos: नई दिल्ली: देर रात पाकिस्तान के कब्जे वाल जम्मू और कश्मीर के आतंकी कैम्प में हुए हमले के बाद से समूचे पाकिस्तान में डर और खौफ का माहौल है। इस हमले में 100 से ज्यादा आतंकी और उनके सहयोगी मारे गये है। सोशल मीडिया पर लगातार उन मारे गए आतंकियों के अंतिम संस्कार की तस्वीरें सामने आ रही है। हालांकि इंटरनेशल कम्युनिटी के सामने पाकिस्तान अब भी किसी तरह का नुकसान नहीं होने का दावा कर रहा है। आतंकियों के कफ़न-दफ़न में आम लोगों के आलावा पाकिस्तानी सेना और पुलिस के अफसरों के साथ ISI के अधिकारी भी शामिल हो रहे है। देखें तस्वीरें
Multiple funerals of LeT and Jaish terrorists that were eliminated in last night’s #OperationSindoor missile strikes in Pakistan.
Pak army and ISI are at the forefront of these funeral processions. pic.twitter.com/nh1UXvRu1g
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) May 7, 2025
मसूद अजहर का परिवार ख़त्म
इस पूरे हमले में भारतीय सेना में सबसे बड़ी कामयाबी बहावलपुर में मिली है। यहाँ भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी मसूद अजहर के परिवार के 14 सदस्य भी इस स्ट्राइक में मारे गए है। ढेर हुए लोगों में आतंकी मसूद अजहर की बहन और बहनोई भी शामिल है। मसूद अजहर का ठिकाना बहावलपुर में था। यही से वह आतंक की फैक्ट्री चलाता था और भारत के खिलाफ साजिश रचता था।
Top Intelligence Sources: Jaish e Mohammad Chief Terrorist Maulana Masood Azhar’s 14 family members have been killed in the IAF air strike that hit Bahawalpur in Pakistan. Among the killed are Masood Azhar’s sister and brother in law.
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) May 7, 2025
BIG: Jaish e Muhammad Terrorist Masood Azhar releases statement claiming 10 family members have been killed in India’s airstrikes in Bahawalpur. Pakistan media had reported 14 people were killed in his house. Funeral 4pm at Bahawalpur in Pakistan. pic.twitter.com/KbhwaO6Tyy
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) May 7, 2025
डोवाल की पाकिस्तान को सख्त चेतावनी
Operation Sindoor Terrorists Funeral Videos: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल ने पाकिस्तान को स्पष्ट चेतावनी दी है। अजीत डोवाल ने साफ़ किया है कि भारत आगे नहीं बढ़ना चाहता लेकिन अगर पाकिस्तान ने कोई कार्रवाई की तो भारत उसका मुहतोड़ जवाब देगा।
समक्षकों से की चर्चा
- डोभाल ने सबसे पहले अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एवं विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बातचीत की।
- इसके बाद उन्होंने ब्रिटेन (UK) के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जोनाथन पॉवेल से बातचीत कर ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी।
- डोभाल ने सऊदी अरब के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मुसैद अल ऐबन से भी बातचीत की।
- संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एचएच शेख तहनून से भी फोन पर बातचीत कर डोभाल ने भारत-पाकिस्तान के बीच मौजूदा हालात की जानकारी दी।
- उन्होंने यूएई की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के महासचिव अली अल शम्सी से भी संपर्क किया।
- डोभाल ने जापान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मासाताका ओकानो से भी बातचीत की।
- भारत के एनएसए ने रूस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सेर्गेई शोइगु से भी संपर्क साधा।
- अजीत डोभाल ने ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देने के लिए चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (CPC) की केंद्रीय समिति के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य एवं विदेश मंत्री वांग यी से संपर्क किया।
- डोभाल ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति के राजनयिक सलाहकार इमैनुएल बॉन से भी बात की।

पाकिस्तान को भारत ने सिखाया सबक
Operation Sindoor Terrorists Funeral Videos: गौरतलब है कि, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला ले लिया गया है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया, जिसमें करीब 100 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। इस सैन्य कार्रवाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है। करीब 25 मिनट तक चले इस कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तानी सेना या सिविलियन इलाकों को निशाना नहीं बनाया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इस हमले में करीब 100 आतंकियों के मौत की बात कही जा रही है। भारतीय सेना और विदेश मंत्रालय ने इस पूरे ऑपरेशन को लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस किया है। विदेश सचिव विक्रम मिसरी, थल सेना लेफ्टिनेंट सोफिया कुरैशी और एयर फ़ोर्स की विंग कमांडर व्योमिका सिंह के संयुक्त प्रेसवार्ता में बताया गया है कि, किस तरह से आतंकी कैम्प को टारगेट किया गया था।
बहुत बड़ी खबर
– भारतीय सेना ने POK में 9 इस्लामिक आतंकी अड्डों पर बोला हमला
– सैकड़ों इस्लामिक आतंकी मारे जाने की ख़बरपहलगाम इस्लामिक आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने #OprationSindoor के तहत ये कार्रवाई की है
जय हिंद की सेना
— Abhay Pratap Singh (बहुत सरल हूं) (@IAbhay_Pratap) May 6, 2025

Facebook



