उत्तराखंड के मदरसों के पाठयक्रम में जल्द शामिल होगा ‘ऑपरेशन सिंदूर’

उत्तराखंड के मदरसों के पाठयक्रम में जल्द शामिल होगा 'ऑपरेशन सिंदूर'

उत्तराखंड के मदरसों के पाठयक्रम में जल्द शामिल होगा ‘ऑपरेशन सिंदूर’
Modified Date: May 20, 2025 / 02:37 pm IST
Published Date: May 20, 2025 2:37 pm IST

देहरादून, 20 मई (भाषा) उत्तराखंड मदरसा बोर्ड ने मंगलवार को कहा कि उत्तराखंड के मदरसों के पाठयक्रम में, हाल में भारतीय सैन्य बलों द्वारा पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के लिए चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की गाथा को शामिल किया जाएगा ।

बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी ने यहां जारी एक बयान में कहा, ‘‘हम मदरसों में सफल ऑपरेशन सिंदूर की गाथा को शामिल करेंगे ताकि हमारे मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों को यह मालूम हो सके कि यह ऑपरेशन क्या था और इसकी जरूरत क्यों पड़ी।’’

पाकिस्तान को ‘नापाक मुल्क’ बताते हुए कासमी ने कहा कि जिस तरह से उसने हमारे देश पर हमला किया और पहलगाम में ‘हमारे निहत्थे भाइयों’ का कत्ल किया, उसके लिए उसे सबक सिखाना बहुत जरूरी था । उन्होंने इस कृत्य को कुरान की भी अवहेलना बताया ।

 ⁠

मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि मदरसों में ऑपरेशन सिंदूर को पाठयक्रम में शामिल करने के निर्णय पर अमल के लिए जल्दी ही पाठयक्रम समिति की बैठक बुलायी जाएगी ।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड में लगातार मदरसों को मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया जा रहा है । इस संबंध में उन्होंने बताया कि प्रदेश के मदरसों में एनसीईआरटी का पाठयक्रम लागू किया गया है और मदरसों को आधुनिक बनाया जा रहा है ।

भाषा दीप्ति

नरेश मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में