मणिपुर के कांगपोकपी में 54 एकड़ पर लगी अफीम नष्ट की गई

मणिपुर के कांगपोकपी में 54 एकड़ पर लगी अफीम नष्ट की गई

मणिपुर के कांगपोकपी में 54 एकड़ पर लगी अफीम नष्ट की गई
Modified Date: December 2, 2025 / 10:50 am IST
Published Date: December 2, 2025 10:50 am IST

इम्फाल, दो दिसंबर (भाषा) मणिपुर के कांगपोकपी जिले में सुरक्षा बलों ने 54 एकड़ में लगी अफीम को नष्ट कर दिया। पुलिस ने एक बयान जारी कर मंगलवार को यह जानकारी दी।

बयान में कहा गया कि अफीम की खेती को नष्ट करने का यह अभियान सोमवार को किया गया।

पुलिस ने बताया कि कांगपोकपी जिले के खोइरीपोक और सेहजंग गांवों के बीच 18 एकड़ में लगी अफीम को नष्ट कर दिया गया।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि पांच झोपड़ियां, खेती में इस्तेमाल होने वाले उर्वरक, रसायन और खरपतवार नाशक से भरा एक बैग भी नष्ट कर दिया गया।

एक अन्य अभियान में सुरक्षा बलों और वन विभाग के कर्मियों ने सी लामजांग के पहाड़ी क्षेत्रों समेत जिले के समीपवर्ती क्षेत्रों में 36 एकड़ पर अफीम की खेती को नष्ट कर दिया।

पुलिस ने बताया कि कुल 11 झोपड़ियां, 14 बोरी उर्वरक और नौ बोरी नमक को भी नष्ट किया गया।

स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने हाल ही में बताया था कि सुरक्षा बलों और वन विभाग ने पिछले सप्ताह कांगपोकपी में 144 एकड़ में अफीम की खेती को नष्ट कर दिया।

भाषा यासिर शोभना

शोभना


लेखक के बारे में