‘अवसरवादी इंडिया गठबंधन’ मतदाताओं के दिलों को छूने में विफल रहा: मोदी

'अवसरवादी इंडिया गठबंधन’ मतदाताओं के दिलों को छूने में विफल रहा: मोदी

  •  
  • Publish Date - June 1, 2024 / 08:48 PM IST,
    Updated On - June 1, 2024 / 08:48 PM IST

नयी दिल्ली, एक जून (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को विश्वास जताया कि लोगों ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार को फिर से चुनने के लिए रिकॉर्ड संख्या में मतदान किया है। उन्होंने कहा कि ‘‘अवसरवादी इंडी गठबंधन’’ मतदाताओं के दिलों को छूने में विफल रहा।

उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने विपक्ष की ‘‘प्रतिगामी राजनीति’’ को खारिज कर दिया।

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए मतदान समाप्त होने के बाद मोदी ने कहा कि लोगों ने उनकी सरकार का ‘ट्रैक रिकॉर्ड’ देखा है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के कामकाज से गरीबों, हाशिए पर पड़े लोगों और दलितों के जीवन में गुणात्मक बदलाव आया है।

मोदी ने ‘एक्स’ पर की गई पोस्ट में कहा, ‘‘भारत ने मतदान किया! अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों का हृदय से आभार। उनकी सक्रिय भागीदारी हमारे लोकतंत्र की आधारशिला है। उनकी प्रतिबद्धता और समर्पण यह सुनिश्चित करता है कि हमारे देश में लोकतांत्रिक भावना पनपती रहे। मैं चुनावों में मजबूत भागीदारी के लिए भारत की नारी शक्ति और युवा शक्ति की विशेष रूप से सराहना करता हूं। मतदान में उनकी मजबूत मौजूदगी एक बहुत ही उत्साहजनक संकेत है।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि वह विश्वास के साथ कह सकते हैं कि भारत की जनता ने राजग सरकार को दोबारा चुनने के लिए रिकॉर्ड संख्या में मतदान किया है।

मोदी ने कहा, ‘‘उन्होंने हमारा ट्रैक रिकॉर्ड देखा है और यह भी देखा है कि किस तरह हमारे काम से गरीबों, हाशिए पर पड़े लोगों और दलितों के जीवन में गुणात्मक बदलाव आया है।’’

प्रधानमंत्री कहा कि साथ ही उन्होंने यह भी देखा है कि किस प्रकार भारत में सुधारों ने देश को पांचवीं सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था बना दिया है।

भाषा

देवेंद्र माधव

माधव