Opposition Party Meeting : पटना में विपक्ष का मंथन जारी, 2024 में बीजेपी-कांग्रेस में से किसकी झोली में गिरेगा जीत का ‘अमृत’
Opposition party meeting in patna: The churning of the opposition continues in Patna, in 2024 BJP-Congress will get the 'nectar' of victory
Opposition party meeting in patna
Opposition party meeting in patna : पटना। आज बिहार के पटना में आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा से मुकाबले के लिए संयुक्त रणनीति बनाने के लिए विपक्षी नेताओं की बैठक शुरू हो गई है। बैठक में 15 से ज्यादा विपक्षी दल शामिल हैं। जिसमें तमाम पार्टियों के दिग्गजों ने हिस्सा लिया। बैठक में मौजूद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती शामिल है।
Opposition party meeting in patna : विपक्षी नेताओं की बैठक से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को बिहार प्रदेश कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा कि अगर पार्टी बिहार में जीतती है तो वे पूरे देश में जीत हासिल कर सकते हैं। इस दौरान उन्होंने लोगों से एकजुट होकर देश और उसके लोकतंत्र के पक्ष में काम करने की भी अपील की। उन्होंने कहा, “मैं आपसे मतभेदों के बावजूद एक साथ आने और देश और उसके लोकतंत्र के पक्ष में काम करने की अपील करता हूं। राहुल गांधी ने जो शुरू किया है उसे हमें आगे बढ़ाना चाहिए।”पार्टी कार्यालय राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और अन्य नेताओं के पोस्टर और बैनर से पटा हुआ है। कांग्रेस नेता भाजपा से मुकाबला करने के लिए संयुक्त विपक्षी मोर्चा बनाने के लिए आम सहमति बनाने के उद्देश्य से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आयोजित विपक्षी नेताओं की बैठक में भाग लेने के लिए पटना पहुंचे है।
Opposition party meeting in patna : बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के आगमन पर उनका स्वागत किया। 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा से मुकाबला करने की रणनीति बनाने के लिए देश भर के विपक्षी दलों के नेता पटना में बैठक करने वाले हैं। विपक्ष ने अपनी बैठक के लिए पटना को चुना क्योंकि यह 1974 में जयप्रकाश नारायण के संपूर्ण क्रांति के आह्वान का प्रतिनिधित्व करता है जिसने इंदिरा गांधी की बहुमत सरकार को गिरा दिया था।
read more : दर्दनाक हादसाः शादी समारोह से लौट रहा था परिवार, तभी सड़क पर ही थम गई पांच लोगों की सांसे
Opposition party meeting in patna : इस बैठक के कई मायने निकाले जा रहे है। एक ओर जहां मोदी फिर से पीएम पद का चेहरा माने जा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर केवल नरेंद्र मोदी को हराने के लिए विपक्ष एकजुट होकर आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मंथन कर रहा है। वहीं देखा जाए तो जो पार्टियां कभी एक दूसरे पर आरोप और बयानबाजी करती हुई दिखाई देती थी आज वह कंधे पर हाथ रखकर एक साथ दिखाई दे रही है।
तृणमूल कांग्रेस भी बैठक में शामिल
अगर बात की जाए पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की तो ममता बनर्जी भी कुछ दिन पहले तक कांग्रेस पर लगातार आरोप और बयानबाजी करती हुई दिखाई देती थी लेकिन आज वह भी कांग्रेस के साथ मिलकर ही विपक्ष की बैठक में शामिल हो गई। इतना ही नहीं आने वाले लोकसभा चुनाव में विपक्ष का साथ देने की बात भी कह डाली। इस परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए साफ तौर से देखा जा सकता है कि बीजेपी की चैन को तोड़ने के लिए विपक्ष अपने आप को मजबूत करने में जुटा हुआ है।
‘आप’ ने भी लिया विपक्ष बैठक में हिस्सा
वहीं दूसरी ओर अगर दिल्ली सीएम और आम आदमी प्रमुख अरविंद केजरीवाल को कभी दिल्ली की पूर्व सीएम शाला दीक्षित और पूरी कांग्रेस पर प्रतिदिन कोई न कोई तंज कसती रहती थी आज उनकी पार्टी ‘आप’ भी विपक्ष के साथ कुर्सी डालकर बैठे हुए है। इतना ही अरविंद केजरीवाल से जब पूछा गया कि वह तो कांग्रेस पर कई आरोप लगाते थे लेकिन आज उन्हीं का साथ दे रहे हैं तो इस बयान पर उन्होंने कहा कि मोदी और पूरी बीजेपी को हराने के लिए विपक्ष के साथ जुड़ना जरूरी है।
बैठक से पहले पटना पहुंचने वाले नेताओं में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती शामिल थे।
और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

Facebook



