#SarkarOnIBC24: ऑपरेशन सिंदूर.. जारी है वार-पलटवार! विपक्षी सांसदों ने सदन में चर्चा की मांग, BJP ने बताया अवसरवादी राजनीति
ऑपरेशन सिंदूर.. जारी है वार-पलटवार! विपक्षी सांसदों ने सदन में चर्चा की मांग, Opposition MPs demanded a discussion in the House on Operation Sindoor
नई दिल्लीः SarkarOnIBC24: ऑपरेशन सिंदूर पर सत्ता पक्ष और विपक्ष में सियासी तकरार कम होने का नाम नहीं ले रही है। बीजेपी जहां इसके सियासी फायदे को भुनाने में कोई कमी नहीं छोड़ रही वहीं विपक्ष ऑपरेशन से जुड़े कई सवाल खड़े कर चुका है और इसके जवाब चाहता है। इसी के चलते संसद के विशेष सत्र की मांग ने फिर से जोर पकड़ लिया है।
SarkarOnIBC24: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में जारी खींचतान कम होने का नाम नहीं ले रही है। विपक्ष पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े कई सवाल हैं जिनके जवाब चाहता है। इंडिया ब्लॉक की इसी को लेकर मंगलवार को दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में बैठक हुई। जिसमें सर्वसम्मति से इस बात का फैसला किया गया कि सरकार से ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की जाए। 16 विपक्षी पार्टियों ने PM मोदी को इसे लेकर पत्र भी लिखा है। विपक्ष संसद के विशेष सत्र की मांग पर गोलबंद हुआ तो बीजेपी भी एक्शन मोड में आ गई विपक्ष पर ना केवल पलटवार किया बल्कि उसकी मांग को भी सिरे से खारिज कर दिया।
इंडिया ब्लॉक की बैठक में विपक्षी एकता भी कमजोर होती नजर आई। बैठक में 16 दल शामिल हुए लेकिन आम आदमी पार्टी और शरद पवार की NCP नहीं पहुंची। हालांकि आप ने विशेष सत्र की मांग का समर्थन किया और अलग से PM को पत्र लिखने की बात कहीलेकिन NCP विशेष सत्र की मांग करने वाली पार्टियों में शामिल नहीं है। ऑपरेशन सिंदूर और आतंकवाद पर भारत का पक्ष दुनिया के सामने रखने के लिए सरकार ने 7 ऑल पार्टी डेलिगेशन को वर्ल्ड टूर पर भेजा था। इस हफ्ते के अंत तक सभी डेलिगेशन भारत वापस लौट आएंगे, जिसके बाद विशेष सत्र की मांग पर और सियासी घमासान छिड़ने के आसार हैं।

Facebook



