Conversion in Bastar | Photo Credit: IBC24
रायपुर: Conversion in Bastar प्रदेश में धर्मांतरण रोकने सत्तापक्ष दावे हमने कई बार सुने इस मामले में विपक्ष भी आरोपों से अलग नहीं है। उसपर भी धर्मांतरण को प्रश्रय देने के आरोप लगते रहे हैं। इसी बीच बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने ये कहकर बहस गर्मा दी है कि धर्मांतरण के खिलाफ छत्तीसगढ़ में एक बड़ा अभियान छेड़ेंगे।
Conversion in Bastar आज की तारीख में सनातन के सबसे लोकप्रिय और बड़े फेस के तौर पर स्थापित हो चुके पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने छत्तीसगढ़ में अपने अगले अभियान का ऐलान कर दिया है। पं शास्त्री ने कहते हैं कि छत्तीसगढ़ के जशपुर और बस्तर में सबसे ज्यादा और सबसे तेजी से धर्मांतरण हो रहा है इसीलिए वो जशपुर में ऐशिया का सबसे बड़े चर्च के सामने ही अपनी कथा करेंगे।
जाहिर है पं शास्त्री के ऐलान से बीजेपी-कांग्रेस दोनों में खलबली है, दोनों में घमासान है वजह बीजेपी, धर्मांतरण को बढ़ावा देने का आरोप कांग्रेस पर लगा रही है तो विपक्ष ने डबल इंजन सरकार पर तंज कसते हुए कहा सरकार तेजी से धर्मांतरण रोकने में नाकाम है। बागेश्वर पीठाधीश्वर की चर्च के सामने कथा पर कांग्रेस ने कटाक्ष किया कि धार्मिक अनुष्ठान का स्वागत है लेकिन उद्देश्य जनकल्याण होना चाहिए ना कि सियासी लाभ लेना।
कुल मिलाकर धर्मांतरण एक बड़ा मुद्दा है। ये भी साफ है कि तमाम दावों के बाद भी आदिवासी बहुल बस्तर और जशपुर में तेजी से धर्मांतरण हो रहा है। अब सवाल ये है कि आरोपोें में कितनी सच्चाई है, क्या कांग्रेस ने धर्मांतरण को बढ़ावा दिया? क्या धर्मांतरण को रोकने के प्रयास काफी नहीं हैं?