विपक्षी सांसदों ने जी राम जी विधेयक के खिलाफ संसद परिसर में प्रदर्शन किया
विपक्षी सांसदों ने जी राम जी विधेयक के खिलाफ संसद परिसर में प्रदर्शन किया
नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (भाषा) विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के कई घटक दलों ने ‘विकसित भारत-जी राम जी विधेयक’ के खिलाफ बृहस्पतिवार सुबह संसद परिसर में प्रदर्शन किया।
यह प्रस्तावित कानून महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) का स्थान लेगा।
कांग्रेस, द्रमुक और कई अन्य दलों के सांसद संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के निकट एकत्र हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
उन्होंने अपने हाथों में महात्मा गांधी की तस्वीर वाली तख्तियां भी ले रखी थीं।
विपक्षी सांसदों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा से संसद के मकर द्वार तक मार्च किया।
जी राम जी विधेयक पर लोकसभा में बुधवार देर रात चर्चा संपन्न हुई। ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान बृहस्पतिवार को चर्चा का जवाब देंगे और फिर इसे पारित किया जाएगा।
विपक्ष का आरोप है कि सरकार मनरेगा को नष्ट कर रही है और योजना से महात्मा गांधी का नाम हटाना राष्ट्रपिता का अपमान है।
सरकार ने कहा है कि इस योजना से लोगों को अब 100 के बजाय 125 दिनों का रोजगार मिलेगा तथा इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था का चौतरफा विकास होगा।
भाषा हक सुमित शोभना मनीषा
मनीषा

Facebook



