नए संविधान का समर्थन करने संबंधी राव की टिप्पणी के खिलाफ विपक्षी दलों ने किया प्रदर्शन

नए संविधान का समर्थन करने संबंधी राव की टिप्पणी के खिलाफ विपक्षी दलों ने किया प्रदर्शन

  •  
  • Publish Date - February 3, 2022 / 07:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

हैदराबाद, तीन फरवरी (भाषा) देश में एक नए संविधान का समर्थन करने संबंधी तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की टिप्पणियों के खिलाफ बृहस्पतिवार को कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने विरोध प्रदर्शन किया।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष बी संजय कुमार और पार्टी के अन्य सांसदों ने नयी दिल्ली में तेलंगाना भवन में आंबेडकर की प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान के प्रमुख वास्तुकार बी. आर. आंबेडकर से प्रेरणा ली है।

कुमार ने कहा कि भाजपा ने ही आंबेडकर को भारत रत्न देकर उनका सम्मान किया।

उन्होंने आरोप लगाया कि आंबेडकर द्वारा तैयार किए गए संविधान को खारिज करने की बात कह रहे राव अपना खुद का संविधान चाहते हैं।

भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने दलितों को तीन एकड़ जमीन बांटने, युवाओं को नौकरी देने और अंबेडकर की विशाल प्रतिमा लगाने जैसे वादे पूरे नहीं किए।

कांग्रेस नेताओं ने भी नए संविधान की मांग करने संबंधी राव की टिप्पणियों की निंदा करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

जोगुलम्बा गडवाल जिले में प्रदर्शन करने वाले पूर्व विधायक संपत कुमार ने राव से उनकी टिप्पणी के लिए माफी मांगने को कहा।

वहीं, टीआरएस विधायक जी. बलाराजू ने राव का बचाव करते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने हमेशा आंबेडकर की भावना के साथ काम किया जबकि भाजपा ने उनका इस्तेमाल ‘राजनीतिक लाभ’ के लिये किया।

भाषा जोहेब उमा

उमा