केरल के तीन जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी

केरल के तीन जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी

  •  
  • Publish Date - November 3, 2022 / 05:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

तिरुवनंतपुरम (केरल) , तीन नवंबर (भाषा) भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बृहस्पतिवार को केरल के तीन दक्षिणी जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया जो छह से 20 सेंटीमीटर तक की भारी वर्षा होने का संकेत देता है।

विभाग ने एक बयान में कहा कि पथनमथिट्टा और इडुक्की जिलों में आज कुछ स्थानों पर भारी वर्षा (24 घंटे में 12-20 सेंटीमीटर) होने की आशंका है।

उसने कहा कि इसी तरह शुक्रवार को पथनमथिट्टा और इडुक्की जिलों के साथ ही कोट्टायम जिले में भारी वर्षा होने का अनुमान है।

बयान में कहा गया है कि दक्षिण तमिलनाडु और उसके आसपास के क्षेत्र में चक्रवातीय परिसंचरण की स्थिति बनने के कारण अगले पांच दिनों में ज्यादातर स्थानों पर वर्षा या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

उसने कहा कि केरल में उत्तरपूर्व मानसून सक्रिय है तथा पिछले 24 घंटे में केरल में ज्यादातर स्थानों पर तथा लक्षद्वीप में कुछ स्थानों पर वर्षा हुई है।

भाषा राजकुमार मनीषा

मनीषा