Uttarakhand DA Hike: रक्षाबंधन से पहले सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, महंगाई भत्ते में 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी, अब हर महीने मिलेगा इतना डीए
रक्षाबंधन से पहले सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, महंगाई भत्ते में 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी, Order Issued to Increase DA of Government Employees Before Rakshabandhan
DA HIke Latest News. Image Source- IBC24
- उत्तराखंड सरकार ने 5वें और 6ठे वेतन आयोग वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया।
- आपदा प्रभावित जोशीमठ क्षेत्र के ढलान स्थिरीकरण के लिए 516 करोड़ की योजना को मंजूर
देहरादूनः DA Increase Order देश में एक ओर जहां 8वें वेतन आयोग लागू करने की बात चल रही है तो दूसरी ओर राज्यों में सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का क्रम जारी है। उत्तराखंड की धामी सरकार ने एक बार फिर सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का फैसला किया है। हालांकि इसका लाभ सभी कर्मचारियों को नहीं, बल्कि पांचवें और छठे केंद्रीय वेतन आयोग के तहत कार्यरत कर्मचारियों को मिलेगा। यह बढ़ोतरी एक जनवरी 2025 से लागू होगी। सावन के महीने में रक्षाबंधन से पहले कर्मचारियों को तोहफा मिलने से खुशी की लहर है।
DA Increase Order सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार और राज्य स्वायत्त निकायों/उपक्रमों के पांचवें और छठे केंद्रीय वेतन आयोग के तहत काम करने वाले कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को मंजूरी दी है। पांचवें वेतनमान वाले कार्मिकों को 455 प्रतिशत से बढ़ाकर 466 प्रतिशत किया जाएगा। इसी प्रकार छठे वेतनमान वाले कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 246 प्रतिशत से बढ़ाकर 252 फीसदी मासिक करने का प्रस्ताव भी मंजूर किया है।
इस परियोजना को भी मिली मंजूरी
DA Increase Order राज्य सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सीएम धामी ने चमोली जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्र जोशीमठ के ढलान स्थिरीकरण के लिए 516 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी प्रदान की। इस योजना के तहत पहली किस्त के रूप में 40 करोड़ रुपये भी स्वीकृत कर दिए गए हैं। भूधंसाव की आपदा से जूझ रहे ज्योर्तिमठ के संवेदनशील क्षेत्रों में कुल 516 करोड़ रुपये से सुरक्षा प्रबंध किए जाएंगे। इसके साथ ही सीएम की ओर से केंद्र सरकार की ओर से फंडेड जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत चल रहे कार्यों के लिए 200 करोड़ रुपये की मंजूरी प्रदान की गई।

Facebook



