देर रात क्लब में गे पार्टी का आयोजन, इस बात को लेकर किन्नर और युवती ने काटा बवाल, मची अफरातफरी
देर रात क्लब में गे पार्टी का आयोजन, किन्नर और युवती के बीच हुआ हंगामा! Organize Gay Party in Nightclub, Fight Between Kinnar and Girl
चंडीगढ़: Gay Party in Nightclub शहर के एक नाइट क्लब में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब देर रात पार्टी के दौरान एक युवती और किन्नर आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि पुलिस बुलानी पड़ गई। बताया जा रहा है कि हंगामे के दौरान पार्टी में मौजूद किन्नरों ने क्लब के बाहर नग्न होकर हंगामा करना शुरू कर दिया। अंतत: पुलिस ने किन्नरों और युवतियों को थाने ले आई। हालांकि पुलिस ने समझाइश के बाद दोनों पक्षों को घर भेज दिया।
देर रात गे पार्टी का आयोजन
Gay Party in Nightclub मिल जानकारी के अनुसार मामला सेक्टर-17 स्थित एक क्लब की है, जहां देर रात गे पार्टी का आयोजन किया गया था। पार्टी के दौरान एक युवती और किन्नर के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि नौबत मारपीट तक पहुंच गई। युवती और ट्रांसजेंडर बहसबाजी करते हुए क्लब से बाहर आ गए और दोनों के बीच लड़ाई हो गई। दोनों एक-दूसरे के साथ धक्कामुक्की करने लगे। इसके बाद मामला और बढ़ गया और क्लब के अंदर से कई ट्रांसजेंडर भी बाहर आ गए और उन्होंने नग्न अवस्था में जमकर हंगामा किया।
युवती और किन्नर के बीच हुई बहस
देर रात क्लब के बाहर हंगामे की सूचना पाकर ड्यूटी पर तैनात इंस्पेक्टर पुलिस की टीम सहित मौके पहुंचे। पहले पुलिस ने उन्हें मौके पर ही शांत करवाने की कोशिश की, लेकिन हंगामा बढ़ता देख महिला पुलिस कर्मियों की मदद से युवती और ट्रांसजेंडरों को थाने ले जाया गया। मामला यहां भी शांत नहीं हुआ और ट्रांसजेंडरों ने थाने के अंदर भी खूब हंगामा किया। थाने के बाहर ट्रांसजेंडरों की संख्या बढ़ने लगी और बाद में पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह उन्हें समझाकर मामला शांत कर वापस भेज दिया।
देर रात क्लब में हुआ हंगामा
वहीं, पुलिस कर्मियों के पास अभी तक स्पष्ट जवाब नहीं मिला कि दोनों पक्षों में गलती किसकी थी। जबकि सार्वजनिक स्थान पर इस तरह की घटना करने पर पुलिस सख्त कार्रवाई करती है। फिलहाल, दोनों पक्षों को पुलिस ने शांत करवाने में सफल होने के बाद राहत की सांस ली थी। बता दे कि इससे पहले भी चंडीगढ़ विभिन्न क्लब, डिस्कोथेक के बाहर इस तरह की वारदात हो चुकी है।


Facebook


