“भगोड़ा मान सकते हैं लेकिन चोर कहां से आ गया?”.. भारत लौटना चाहता है विजय माल्या, रखी है इस बात की शर्त..

विजय माल्या ने भारत लौटने और कार्रवाई का सामना करने के सवाल पर भी जवाब देते हुए कहा कि, "अगर मुझे भारत में निष्पक्ष सुनवाई और सम्मानजनक जीवन का आश्वासन मिलता है, तो मैं वापस आने पर विचार कर सकता हूं...लेकिन मुझे नहीं लगता है कि ऐसा कभी होने वाला है।''

  •  
  • Publish Date - June 6, 2025 / 02:27 PM IST,
    Updated On - June 6, 2025 / 02:32 PM IST

Vijay Mallya Latest Podcast || Image- Desh Crux FILE

HIGHLIGHTS
  • विजय माल्या ने खुद को क्रिमिनल नहीं, बल्कि भगोड़ा बताया।
  • भारत लौटने के लिए निष्पक्ष सुनवाई और सम्मानजनक जीवन की मांग की।
  • किंगफिशर की नाकामी के लिए देशवासियों से माफी मांगी।

Vijay Mallya Latest Podcast: लन्दन: मशहूर यू-ट्यूबर राज शामानी के साथ किये गये एक पॉडकॉस्ट में आरसीबी के पूर्व मालिक और कारोबारी विजय माल्या ने खुद के कर्ज और भारत वापसी को लेकर लम्बी बातचीत की है। यह पॉडकॉस्ट लन्दन में शूट किया गया है।

Read More: Eid-al-Azha Advisory Issued News: बकरीद पर दी इन पशुओं की बलि तो खैर नहीं.. राज्य सरकार ने जारी की एडवायजरी, सिर्फ इनके वध की इजाजत

यू-ट्यूबर से हुई बातचीत में विजय माल्या ने कई बड़े खुलासे किये है और बताया है कि वह किन शर्तों के साथ भारत लौट सकते है। उन्होंने देश की दिग्गज एयरलाइंस किंगफिशर के नाकामी के लिए भारतवासियों से माफ़ी भी मांगी है।

क्या कहा विजय माल्या ने?

Vijay Mallya Latest Podcast: माल्या ने कहा कि, ”मैं कोई क्रिमिनल या चोर नहीं हूं। मुझे आप भगोड़ा कह सकते हैं लेकिन चोर मत कहिये। मुझे भारत में राजनीति करने वाले लोग चोर कहते हैं। मार्च 2016 के बाद भारत न जाने के लिए मुझे भगोड़ा कहिए। मैं भागा नहीं, मैं पहले से तय यात्रा पर भारत से बाहर गया था। ठीक है, मैं उन कारणों से वापस नहीं लौटा, जिन्हें मैं उचित मानता हूं, इसलिए अगर आप मुझे भगोड़ा कहना चाहते हैं, तो कहें, लेकिन ‘चोर’ कहां से आ रहा है? ‘चोरी’ कहां से आ रही है? ये उचित नहीं है।”

Read More: सरकार ने बताया क्यों नहीं होगा टीचर और पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर.. तबादला नीति से इन विभागों को रखा गया है अलग..

विजय माल्या ने भारत लौटने और कार्रवाई का सामना करने के सवाल पर भी जवाब देते हुए कहा कि, “अगर मुझे भारत में निष्पक्ष सुनवाई और सम्मानजनक जीवन का आश्वासन मिलता है, तो मैं वापस आने पर विचार कर सकता हूं…लेकिन मुझे नहीं लगता है कि ऐसा कभी होने वाला है।”

विजय माल्या ने खुद को भगोड़ा क्यों कहा और चोर क्यों नहीं माना?

विजय माल्या का कहना है कि उन्होंने भारत से बाहर जाना तय यात्रा के तहत किया था, वे भागे नहीं, इसलिए चोर कहना गलत है।

विजय माल्या भारत लौटने के लिए क्या शर्तें रख रहे हैं?

वे भारत में निष्पक्ष सुनवाई और सम्मानजनक जीवन का आश्वासन चाहते हैं, तभी लौटने पर विचार करेंगे।

विजय माल्या ने किंगफिशर एयरलाइंस की नाकामी के लिए क्या कहा?

उन्होंने किंगफिशर की नाकामी के लिए भारतवासियों से माफी मांगी है।