Vijay Mallya Latest Podcast || Image- Desh Crux FILE
Vijay Mallya Latest Podcast: लन्दन: मशहूर यू-ट्यूबर राज शामानी के साथ किये गये एक पॉडकॉस्ट में आरसीबी के पूर्व मालिक और कारोबारी विजय माल्या ने खुद के कर्ज और भारत वापसी को लेकर लम्बी बातचीत की है। यह पॉडकॉस्ट लन्दन में शूट किया गया है।
यू-ट्यूबर से हुई बातचीत में विजय माल्या ने कई बड़े खुलासे किये है और बताया है कि वह किन शर्तों के साथ भारत लौट सकते है। उन्होंने देश की दिग्गज एयरलाइंस किंगफिशर के नाकामी के लिए भारतवासियों से माफ़ी भी मांगी है।
Vijay Mallya Latest Podcast: माल्या ने कहा कि, ”मैं कोई क्रिमिनल या चोर नहीं हूं। मुझे आप भगोड़ा कह सकते हैं लेकिन चोर मत कहिये। मुझे भारत में राजनीति करने वाले लोग चोर कहते हैं। मार्च 2016 के बाद भारत न जाने के लिए मुझे भगोड़ा कहिए। मैं भागा नहीं, मैं पहले से तय यात्रा पर भारत से बाहर गया था। ठीक है, मैं उन कारणों से वापस नहीं लौटा, जिन्हें मैं उचित मानता हूं, इसलिए अगर आप मुझे भगोड़ा कहना चाहते हैं, तो कहें, लेकिन ‘चोर’ कहां से आ रहा है? ‘चोरी’ कहां से आ रही है? ये उचित नहीं है।”
विजय माल्या ने भारत लौटने और कार्रवाई का सामना करने के सवाल पर भी जवाब देते हुए कहा कि, “अगर मुझे भारत में निष्पक्ष सुनवाई और सम्मानजनक जीवन का आश्वासन मिलता है, तो मैं वापस आने पर विचार कर सकता हूं…लेकिन मुझे नहीं लगता है कि ऐसा कभी होने वाला है।”
— Vijay Mallya (@TheVijayMallya) June 5, 2025