‘आउटर मणिपुर’ लोकसभा सीट पर सुबह 11 बजे तक 33.22 प्रतिशत मतदान

‘आउटर मणिपुर’ लोकसभा सीट पर सुबह 11 बजे तक 33.22 प्रतिशत मतदान

  •  
  • Publish Date - April 26, 2024 / 01:50 PM IST,
    Updated On - April 26, 2024 / 01:50 PM IST

इम्फाल, 26 अप्रैल (भाषा) लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में ‘आउटर मणिपुर’ लोकसभा सीट पर सुबह 11 बजे तक 33.32 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

‘आउटर मणिपुर’ लोकसभा सीट पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे से मतदान जारी है।

अधिकारियों ने बताया कि ‘आउटर मणिपुर’ के अंतर्गत आने वाले 13 विधानसभा क्षेत्रों के 857 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है।

उन्होंने बताया कि पहले चार घंटों में तेंगनौपाल विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 45.28 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जबकि जिरीबाम विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 23.24 प्रतिशत मतदान हुआ।

पहले चरण में 19 अप्रैल को ‘आउटर मणिपुर’ लोकसभा सीट में पड़ने वाले 15 विधानसभा क्षेत्रों के साथ-साथ ‘इनर मणिपुर’ संसदीय सीट के तहत आने वाले 32 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ था।

दूसरे चरण के लिए नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के उम्मीदवार के टिमोथी जिमिक, कांग्रेस के अल्फ्रेड कन्नगम आर्थर और निर्दलीय उम्मीदवार एस खो जॉन एवं एलिसन अबोनमई चुनाव मैदान में हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है और वह अपने सहयोगी एनपीएफ का समर्थन कर रही है।

इनमें से 8,02,577 महिलाओं और 246 ट्रांसजेंडर मतदाताओं सहित 4.84 लाख से अधिक मतदाता वोट डालने के पात्र हैं।

स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सभी 13 विधानसभा क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा की गई है। केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की लगभग 87 टुकड़ियां और राज्य बलों के 4,000 जवानों को तैनात किया गया है।

भाषा

प्रीति नरेश

नरेश