‘आउटर रिंग रोड’ परियोजना तिरुवनंतपुरम के विकास के लिए निर्णायक साबित होगी: चंद्रशेखर
‘आउटर रिंग रोड’ परियोजना तिरुवनंतपुरम के विकास के लिए निर्णायक साबित होगी: चंद्रशेखर
तिरुवनंतपुरम, सात जनवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केरल इकाई के प्रमुख राजीव चंद्रशेखर ने बुधवार को कहा कि ‘आउटर रिंग रोड’ (ओआरआर) परियोजना राज्य की राजधानी तिरुवनंतपुरम के विकास में एक महत्वपूर्ण पड़ाव साबित होगी।
चंद्रशेखर ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा कि यह परियोजना विझिंजम अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह परियोजना की अपार क्षमता को पूरी तरह से साकार करने के लिए आवश्यक है और इसकी प्रगति के साथ मुआवजे की प्रतीक्षा कर रहे 6,500 से अधिक परिवारों को जल्द ही राहत मिलेगी।
चंद्रशेखर ने एक दिन पहले यह घोषणा की थी कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पुष्टि की है कि तिरुवनंतपुरम ‘आउटर रिंग रोड’ परियोजना को इस साल फरवरी या मार्च तक केंद्र की मंजूरी मिल जाएगी।
उन्होंने कहा था कि जिन भूस्वामियों की जमीन इस परियोजना के लिए अधिग्रहित की जा रही है, उन्हें मुआवजा दिया जाएगा।
उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि यदि वे ऐसी सरकार चाहते हैं जो बुनियादी ढांचे के विकास और वृद्धि को सुनिश्चित करे और अपने वादों को पूरा करे, तो वे भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को चुनें।
भाषा देवेंद्र मनीषा
मनीषा

Facebook


