राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड टीके की 102 करोड़ से ज्यादा खुराकें उपलब्ध कराई गईं: केंद्र

राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड टीके की 102 करोड़ से ज्यादा खुराकें उपलब्ध कराई गईं: केंद्र

  •  
  • Publish Date - October 18, 2021 / 03:50 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक कोविड रोधी टीके की 102 करोड़ से ज्यादा खुराकें उपलब्ध कराई जा चुकी हैं।

मंत्रालय ने कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास फिलहाल उपयोग के लिये कोविड रोधी टीकों की 10.72 करोड़ से ज्यादा खुराक उपलब्ध हैं।

केंद्र देश भर में कोविड-19 टीकाकरण की गति को तेज करने और इसके दायरे का विस्तार करने के लिए प्रतिबद्ध है।

मंत्रालय ने कहा कि अधिक टीकों की उपलब्धता, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए टीकों की उपलब्धता की अग्रिम जानकारी और टीकों की आपूर्ति श्रृंखला को सुव्यवस्थित करके टीकाकरण अभियान को तेज किया गया है।

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत केंद्र, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मुफ्त कोविड रोधी टीके उपलब्ध कराकर उनकी सहायता कर रहा है।

भाषा

प्रशांत दिलीप

दिलीप