गोवा की दो लोकसभा सीट पर सात मई को मतदान, 11 लाख से ज्यादा मतदाता वोट डालेंगे

गोवा की दो लोकसभा सीट पर सात मई को मतदान, 11 लाख से ज्यादा मतदाता वोट डालेंगे

  •  
  • Publish Date - May 6, 2024 / 05:42 PM IST,
    Updated On - May 6, 2024 / 05:42 PM IST

पणजी, छह मई (भाषा) गोवा की दो लोकसभा सीट पर मंगलवार को होने वाले मतदान में 11 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इन दोनों सीट पर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच सीधी टक्कर हैं। तटीय राज्य की ये दो लोकसभा सीट हैं उत्तरी गोवा और दक्षिणी गोवा।

उत्तरी गोवा की जिलाधिकारी स्नेहा गिट्टे ने बताया, ”हम मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक सुविधाओं के साथ मतदान के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। मैं सभी मतदाताओं से सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान करने की अपील करती हूं।”

निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार ही मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि गर्मी को देखते हुए मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर जलपान उपलब्ध कराया जाएगा।

उत्तरी गोवा लोकसभा सीट पर भाजपा के मौजूदा सांसद श्रीपद नाइक का मुकाबला कांग्रेस के रमाकांत खलप से होगा जबकि दक्षिणी गोवा सीट पर सत्तारूढ़ दल की प्रत्याशी उद्यमी पल्लवी डेम्पो की टक्कर कांग्रेस उम्मीदवार और नौसैनिक से राजनेता बने विरिएटो फर्नांडिस से है।

दक्षिण गोवा लोकसभा सीट पर वर्तमान में कांग्रेस के फ्रांसिस्को सरदिन्हा का कब्जा है।

उत्तर और दक्षिण गोवा लोकसभा सीट पर आठ-आठ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

गोवा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 19 अप्रैल तक राज्य में 11,79,644 मतदाता हैं, जिनमें उत्तरी गोवा निर्वाचन क्षेत्र में 5,80,710 और दक्षिण गोवा निर्वाचन क्षेत्र में 5,98,934 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

कुल मतदाताओं में 5,71,617 पुरुष, 6,07,715 महिलाएं और 12 ट्रांसजेंडर हैं।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रमेश वर्मा ने एक बयान में बताया कि पूरे तटीय राज्य में कुल 1,725 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें उत्तरी गोवा में 863 और दक्षिण गोवा में 862 मतदान केंद्र शामिल हैं।

उन्होंने बताया, ”उत्तरी गोवा में 43 और दक्षिण गोवा में 45 आदर्श मतदान केंद्रों की पहचान की गई है। इस कदम का उद्देश्य मतदान प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करना और प्रतीक्षा समय को कम करना है।”

वर्मा ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में आठ आदर्श मतदान केंद्रों पर चिकित्सा शिविर लगाये जाएंगे क्योंकि यहां बुजुर्ग मतदाताओं की संख्या अधिक है।

उन्होंने बताया, ”मतदान करने के बाद वरिष्ठ नागरिक, स्वास्थ्य सेवा निदेशालय के चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य जांच का लाभ उठा सकते हैं।”

अधिकारी ने बताया कि महिला मतदाताओं को सशक्त बनाने और लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए दोनों जिलों में 40 समर्पित मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिन्हें ‘पिंक बूथ’ भी कहा जाता है।

उन्होंने बताया कि उत्तरी गोवा में पांच और दक्षिण गोवा में तीन दिव्यांग मतदान केंद्र भी स्थापित किए गए हैं।

भाषा जितेंद्र मनीषा

मनीषा