जयपुर, तीन जुलाई (भाषा) राजस्थान पुलिस ने चुरू जिले में 13 किलो से अधिक अफीम जब्त कर एक शख्स को गिरफ्तार किया है। जब्त अफीम की कीमत एक करोड़ रुपये आंकी गई है।
चूरू के पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि भानीपुरा थाना पुलिस के दल ने विशेष टीम के साथ मिलकर मंगलवार को यह कार्रवाई की।
उनके मुताबिक, टीम ने मालसर गांव के पास गुजरात नंबर के कैंटर से एक करोड़ रुपये कीमत की 13 किलो 715 ग्राम अफीम जब्त कर अंतर्राज्यीय तस्कर सवाई सिंह पडिहार को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार आरोपी सवाई सिंह मादक पदार्थ की तस्करी करता है। इससे पहले आरोपी को उसके पास से 22 किलो अफीम मिलने के बाद नगालैंड की दीमापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
भाषा पृथ्वी नोमान
नोमान