राजस्थान में लम्पी चर्म रोग से बचाव के लिए डेढ़ लाख से अधिक पशुओं का टीकाकरण : कटारिया

राजस्थान में लम्पी चर्म रोग से बचाव के लिए डेढ़ लाख से अधिक पशुओं का टीकाकरण : कटारिया

राजस्थान में लम्पी चर्म रोग से बचाव के लिए डेढ़ लाख से अधिक पशुओं का टीकाकरण : कटारिया
Modified Date: November 29, 2022 / 07:45 pm IST
Published Date: August 23, 2022 8:31 pm IST

जयपुर, 23 अगस्त (भाषा) राजस्थान में मवेशियों में संक्रमण से होने वाले संक्रामक चर्म रोग लम्‍पी से बचाने के लिए पशुओं का टीकाकरण शुरू कर दिया गया है। राज्य सरकार के एक मंत्री ने इसकी जानकारी दी।

राज्य सरकार के पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने बताया कि सरकार ने आठ लाख टीकों की व्यवस्था कर अब तक डेढ़ लाख से अधिक मवेशियों का टीकाकरण किया है।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार गोवंशीय पशुओं के प्रति सजगता एवं संवेदनशीलता बरतते हुए रोग नियंत्रण के सभी संभावित उपाय कर रही है। स्वस्थ पशुओं को इस बीमारी से बचाने के लिए आठ लाख टीकों की व्यवस्था कर डेढ़ लाख से अधिक पशुओं का टीकाकरण कर दिया गया है।

 ⁠

उन्होंने एक बयान में बताया कि बीमारी की रोकथाम के लिए राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन एवं पशुपालन विभाग के संयुक्त प्रयास से गोवंशीय पशुओं में टीकाकरण किया जा रहा है।

मंत्री ने कहा कि प्रदेश में 41 लाख पशुओं में टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है जिसके लिए तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने कहा कि अब तक आठ लाख टीकों की व्यवस्था कर टीकाकरण का काम शुरू कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि अजमेर जिले में 43187, कुचामन सिटी में 37697, भरतपुर में 10311, चितौड़गढ़ में 8266, अलवर में 8060, जयपुर में 4471, झुन्झुनू में 3356, बांसवाड़ा में 3000 एवं राजसमन्द में 2033 सहित 21 जिलों में 160264 पशुओं में टीकाकरण किया जा चुका है।

कटारिया ने बताया कि केंद्र सरकार से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार राज्य में ‘रिंग वैक्सीनेशन’ का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि संक्रमित क्षेत्र में पशुओं में टीकाकरण नहीं किया जा रहा है, संक्रमित क्षेत्र से 4-5 किलोमीटर की बाहरी परिधि से अन्दर की ओर आते हुए रिंग वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है।

इससे पहले पशुपालन विभाग के सचिव पीसी किशन ने बताया था कि लम्पी स्किन से बचाव का टीकाकरण केवल स्वस्थ पशुओं को किया जाएगा। संक्रमित हो चुके या संक्रमण के बाद ठीक हो चुके मवेशियों को फिलहाल टीके नहीं लगाए जाएंगे।

मंगलवार शाम तक के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार इस विषाणु जनित अति छूतदार चर्म रोग के कारण राजस्‍थान के 30 जिलों में कुल 674054 पशु प्रभावित हुए हैं। इनमें से 28592 पशुओं की मौत हो चुकी है।

राजस्‍थान सरकार ने मवेशियों में गांठदार चर्म रोग, लंपी को देखते हुए इससे बचाव के टीके व दवाएं खरीदने के लिए 30 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।

भाषा पृथ्‍वी कुंज रंजन

रंजन


लेखक के बारे में