विशाखापत्तनम में भारतीय नौसेना मैराथन में 17 हजार से अधिक धावकों ने भाग लिया

विशाखापत्तनम में भारतीय नौसेना मैराथन में 17 हजार से अधिक धावकों ने भाग लिया

विशाखापत्तनम में भारतीय नौसेना मैराथन में 17 हजार से अधिक धावकों ने भाग लिया
Modified Date: December 14, 2025 / 08:17 pm IST
Published Date: December 14, 2025 8:17 pm IST

विशाखापत्तनम, 14 दिसंबर (भाषा) विशाखापत्तनम में रविवार को भारतीय नौसेना मैराथन का 10वां संस्करण संपन्न हुआ, जिसमें 17 देशों के विदेशी नागरिकों सहित 17,000 से अधिक धावकों ने भाग लिया।

जानकारी के अनुसार, 10 लाख रुपये से अधिक की इनामी राशि वाली इस मैराथन में देश-विदेश से आए एथलीट और फिटनेस प्रेमियों ने हिस्सा लिया। इस आयोजन ने भागीदारी के लिहाज से एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

पूर्वी नौसैन्य कमान (ईएनसी) ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘विशाखापत्तनम नौसेना मैराथन 2025 में 17,000 से अधिक धावकों ने भाग लिया, जो अभूतपूर्व उत्साह और खेल भावना को दर्शाता है।’’

 ⁠

जिलाधिकारी एम. एन. हरेंद्रिरा प्रसाद और पुलिस आयुक्त शंख ब्रत बागची ने वरिष्ठ नौसेना अधिकारियों, नागरिक प्रशासन के अधिकारियों, पूर्व सैनिकों और प्रमुख साझेदार संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ 10 किलोमीटर और पांच किलोमीटर की दौड़ को झंडी दिखाकर रवाना किया।

ईएनसी के ‘फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ’ वाइस एडमिरल संजय भल्ला ने मैराथन के विजेताओं, धावकों और आयोजकों को बधाई दी तथा आयोजन को सफल बनाने में सहयोग के लिए जिला प्रशासन, स्थानीय पुलिस और स्वयंसेवी संगठनों का आभार व्यक्त किया।

भाषा प्रचेता नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में