भारत में कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए 23 करोड़ से अधिक जांचे की गईं

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए 23 करोड़ से अधिक जांचे की गईं

  •  
  • Publish Date - March 18, 2021 / 11:46 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

नयी दिल्ली,18 मार्च (भाषा) देश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए की गई जांचों की संख्या 23 करोड़ को पार कर गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि भारत में आज की तारीख में संक्रमण की दर 4.98 प्रतिशत है।

मंत्रालय ने कहा कि भारत में प्रति दस लाख की आबादी में प्रतिदिन जांच संख्या 140 से अधिक है और प्रतिदिन संक्रमण की दर 3.37 प्रतिशत है।

भारत तेजी से चार करोड़ लोगों के पूर्ण टीकाकरण की ओर बढ़ रहा है।

एक रिपोर्ट के अनुसार बृहस्पतिवार सुबह सात बजे तक 6,15,267 सत्रों में 3,71,43,255 लोगों को कोरोना वायरस रोधी टीके लगाए जा चुके हैं।

इनमें 75,68,844 स्वास्थ्यकर्मी (एचसीडब्ल्यू) को टीके की पहली खुराक, 46,32,940 एचसीडब्ल्यू को टीके की दूसरी खुराक, अग्रिम मोर्च के 77,16,084 कर्मियों (एफएलडब्ल्यू) को टीके की पहली खुराक और 19,09,528 एफएलडब्ल्यू को टीके की दूसरी खुराक दी जा चुकी है।

इनके अलावा 45 से 60 वर्ष के ऐसे 24,57,179 लोग जो अन्य बीमारियों से पीड़ित हैं,और 60वर्ष से अधिक आयु वाले 1,28,58,680 लोगों को टीके की पहली खुराक दी गई।

देश में टीकाकरण अभियान शुरू होने के 61वें दिन यानी 17मार्च को 20लाख से अधिक (20,78,719) लोगों को टीके की खुराक दी गई।

भारत में उपचाराधीन मामलों की संख्या 2,52,364 पर पहुंच गई है, जो संक्रमण के कुल मामले का 2.20 प्रतिशत है।

मंत्रालय ने बताया ,‘‘ 24 घंटे की अवधि में कुल उपचाराधीन मामलों में से 17,958 मामले कम हुए हैं।’’

महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक,गुजरात और तमिलनाडु में प्रतिदिन संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं और संक्रमण के कुल मामलों में से 79.54 प्रतिशत मामले इन पांच राज्यों से सामने आए हैं।

मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 35,871 नए मामले सामने आए हैं।

देश में अब तक 1,10,63,025 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जिनमें से पिछले 24घंटे में 17,741 लोग संक्रमण मुक्त हुए है।

भाषा

शोभना नरेश

नरेश