शिलांग में असम राइफल्स हाफ मैराथन में 3,000 से अधिक लोगों ने भाग लिया

शिलांग में असम राइफल्स हाफ मैराथन में 3,000 से अधिक लोगों ने भाग लिया

शिलांग में असम राइफल्स हाफ मैराथन में 3,000 से अधिक लोगों ने भाग लिया
Modified Date: December 14, 2025 / 04:38 pm IST
Published Date: December 14, 2025 4:38 pm IST

शिलांग, 14 दिसंबर (भाषा) मेघालय की राजधानी शिलांग में रविवार को आयोजित असम राइफल्स हाफ मैराथन के पांचवें संस्करण में तीन हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

लाइतकोर में असम राइफल्स महानिदेशालय में यह वार्षिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 26 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के धावकों ने भाग लिया।

पूर्वी खासी हिल्स जिले के ऊंचे इलाकों में स्थित बल के मुख्यालय की मनमोहक प्राकृतिक पृष्ठभूमि में आयोजित इस कार्यक्रम में सशस्त्र बलों के वरिष्ठ अधिकारी, सरकारी प्रतिनिधि और देश के विभिन्न हिस्सों से आए स्वयंसेवक शामिल हुए।

 ⁠

यह आयोजन तीन श्रेणियों क्लाउड चेज (21 किलोमीटर), पाइन पाथ (10 किलोमीटर) और क्रिस्टल स्ट्रीम (5 किलोमीटर) में कराया गया था।

बयान में कहा गया है कि 21 किलोमीटर की दौड़ को असम राइफल्स के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल विकास लखेड़ा जबकि 10 किलोमीटर और पांच किलोमीटर की दौड़ के लिए धावकों को बल के वरिष्ठ अधिकारियों ने रवाना किया।

बयान के अनुसार, कुल 3,038 धावकों ने भाग लिया, जिनमें हाफ मैराथन (21 किलोमीटर) में 559, 10 किलोमीटर दौड़ में 1,502 और पांच किलोमीटर दौड़ में 977 प्रतिभागी शामिल थे।

भाषा जोहेब संतोष

संतोष


लेखक के बारे में