बदायूं में आंबेडकर जयंती के जुलूस के दौरान पुलिस चौकी पर हमले के लिए 60 से अधिक लोगों पर मामला दर्ज

बदायूं में आंबेडकर जयंती के जुलूस के दौरान पुलिस चौकी पर हमले के लिए 60 से अधिक लोगों पर मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - April 16, 2025 / 11:55 AM IST,
    Updated On - April 16, 2025 / 11:55 AM IST

बदायूं (उप्र), 16 अप्रैल (भाषा) जिले में आंबेडकर जयंती के अवसर पर निकाले गए जुलूस के दौरान पुलिस चौकी में तोड़फोड़ करने और बरेली-आगरा राजमार्ग को अवरुद्ध करने के लिए कम से कम 16 नामजद व्यक्तियों और लगभग 50 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

यह घटना सोमवार को सिविल लाइंस इलाके में हुई, जब जुलूस में शामिल भीड़ ने एक महिला द्वारा दर्ज कराई गई छेड़छाड़ की शिकायत के आधार पर पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में लिए जाने के बाद हिंसक प्रदर्शन किया।

सिविल लाइंस थाने के प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने कहा, ‘एक महिला की शिकायत के आधार पर व्यक्ति को केवल पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। जैसे ही आंबेडकर जयंती का जुलूस गुजरा, कई लोगों ने शहीद भगत सिंह पुलिस चौकी पर हमला कर दिया। उन्होंने फर्नीचर तोड़े, आधिकारिक रिकॉर्ड नष्ट कर दिए और एक डीजे वाहन पर पथराव किया।’

पुलिस के अनुसार, भीड़ में कुछ लोग हथियार लहराते हुए देखे गए। चौकी पर सीमित संख्या में कर्मियों की ड्यूटी होने के कारण, मौजूद अधिकारी टकराव से बचने के लिए अस्थायी रूप से पीछे हट गए।

भीड़ ने करीब एक घंटे तक बरेली-आगरा राजमार्ग को भी अवरुद्ध कर दिया, जिससे यातायात बाधित हुआ।

सिंह ने बताया कि पुलिस ने संदिग्धों की पहचान करने के लिए वीडियो साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई की है।

उन्होंने कहा, ‘हमने दंगा, बाधा, तोड़फोड़ और सार्वजनिक व्यवस्था को बाधित करने के लिए 16 नामजद और 50 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। आरोपियों का पता लगाने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए टीमें तैनात की गई हैं।’

अधिकारियों ने कहा कि उनकी जांच जारी है और इलाके में शांति बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

भाषा सं जफर मनीषा

मनीषा