तेलंगाना में ग्राम पंचायत चुनाव में 85 प्रतिशत से अधिक मतदान
तेलंगाना में ग्राम पंचायत चुनाव में 85 प्रतिशत से अधिक मतदान
हैदराबाद, 14 दिसंबर (भाषा) तेलंगाना में ग्राम पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में रविवार को 85 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया। यह जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने दी।
आयोग के मुताबिक चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए और मतगणना जारी है।
जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, कुल 54,40,339 पात्र मतदाताओं में से 46,70,972 ने अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए मतदान किया और इस तरह से 85.86 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) महेश एम. भागवत ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।’’
ग्राम पंचायत के 3,911 पद और 29,917 वार्ड सदस्य सीट के लिए मतदान सुबह सात बजे से अपराह्न एक बजे तक हुआ। सरपंच पदों के लिए कुल 12,782 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा, जबकि वार्ड सदस्य पदों के लिए 71,071 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। मतों की गिनती अपराह्न दो बजे शुरू हुई।
इससे पहले, 11 दिसंबर को हुए पहले चरण के चुनाव में 84.28 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था।
तेलंगाना राज्य निर्वाचन आयोग ने ग्राम पंचायत चुनाव के लिए तीन चरणों में 11, 14 और 17 दिसंबर को चुनाव कराने का कार्यक्रम घोषित किया था।
जुबली हिल्स विधानसभा क्षेत्र में हाल ही में हुए उपचुनाव के बाद, जिसमें राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने जीत हासिल की थी, ग्राम पंचायत चुनाव को कांग्रेस, भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की लोकप्रियता की परीक्षा के रूप में देखा जा रहा है।
भाषा अमित धीरज
धीरज

Facebook



