तमिलनाडु में सरकारी योजना में सात लाख से अधिक महिला लाभार्थियों को शामिल किया गया

तमिलनाडु में सरकारी योजना में सात लाख से अधिक महिला लाभार्थियों को शामिल किया गया

तमिलनाडु में सरकारी योजना में सात लाख से अधिक महिला लाभार्थियों को शामिल किया गया
Modified Date: November 10, 2023 / 10:48 pm IST
Published Date: November 10, 2023 10:48 pm IST

चेन्नई, 10 नवंबर (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने महिलाओं को 1,000 रुपये की मासिक सहायता देने से संबंधित योजना का विस्तार करते हुए शुक्रवार को सात लाख से अधिक लाभार्थियों को इस योजना में शामिल किया।

योजना में 7.35 लाख नए लाभार्थियों को शामिल करने के मौके पर स्टालिन ने यहां एक सरकारी कार्यक्रम में छह लाभार्थियों को बैंक ‘डेबिट कार्ड’ दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘यह इतनी बड़ी योजना है, जिसके एक करोड़ से ज्यादा लाभार्थी हैं और इसमें छोटी सी शिकायत की भी गुंजाइश नहीं है। यह इस योजना की सबसे बड़ी जीत है, जो पूरे देश के लिए एक मॉडल है।’

 ⁠

स्टालिन ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह सावधान है कि कोई भी पात्र महिला योजना से वंचित न रहे।

उन्होंने कहा कि सभी पात्र महिलाओं के पंजीकरण का काम जारी रहेगा।

द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) सरकार की प्रमुख योजना ‘कलैगनार मगलिर उरीमाई थित्तम,’ (महिलाओं के अधिकार के लिए कलैगनार योजना) 15 सितंबर, 2023 को शुरू की गई थी।

नए लाभार्थियों के जुड़ने के बाद अब इसके लाभार्थियों की कुल संख्या लगभग 1.14 करोड़ हो जाएगी।

भाषा जोहेब दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में