Owaisi on Terror Attack: ओवैसी ने उठाया पर्यटकों के सुरक्षा में चूक का सवाल.. पूछा, ‘कैसे सीमा पार आये आतंकी, कौन लेगा इसकी जिम्मेदारी?’

ओवैसी का यह बयान उस वक्त आया है जब देश भर में आतंकी हमले को लेकर गुस्सा और दुख का माहौल है।

Owaisi on Terror Attack: ओवैसी ने उठाया पर्यटकों के सुरक्षा में चूक का सवाल.. पूछा, ‘कैसे सीमा पार आये आतंकी, कौन लेगा इसकी जिम्मेदारी?’

Owaisi Reaction on Terror Attack || Image- ANI News file

Modified Date: April 24, 2025 / 03:17 pm IST
Published Date: April 24, 2025 3:15 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ओवैसी ने पहलगाम हमले की निंदा कर सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए।
  • आतंकी हमला धार्मिक पहचान पूछकर किया गया, QRT देरी से पहुंची।
  • ओवैसी ने पूछा, आतंकी सीमा पार कर कैसे पहुंचे, जवाबदेही कौन लेगा?

Owaisi Reaction on Terror Attack: हैदराबाद: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर दुख जताते हुए सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने एएनआई से बातचीत में मारे गए बेगुनाह पर्यटकों के प्रति संवेदना व्यक्त की, साथ ही हमले के दौरान सुरक्षा में हुई लापरवाही को लेकर चिंता भी जाहिर की।

Read Also: Story Of Pahalgam Terror Attack: गोलियों की तड़तड़ाहट, लोगों की चीख अब तक कानों में गूंज रही.. चश्मीद ने बताया पहलगाम हमले का आखों देखा हाल

क्या कहा ओवैसी ने?

ओवैसी ने कहा, “जहां पर इतने सारे पर्यटक मौजूद थे, वहां न तो कोई पुलिसकर्मी तैनात था और न ही कोई सीआरपीएफ कैंप मौजूद था। क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) को मौके पर पहुंचने में एक घंटे से ज्यादा समय लग गया।”

 ⁠

Owaisi Reaction on Terror Attack: उन्होंने आगे कहा कि, “आतंकियों ने लोगों से उनकी आस्था के बारे में पूछकर उन्हें गोली मारी। वे पाकिस्तान से आए थे और पाकिस्तान उनका समर्थन करता है। सवाल यह है कि उन्होंने सीमा कैसे पार की? इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?”

AIMIM चीफ ने कहा कि अगर आतंकी पहलगाम तक पहुंच सकते हैं तो फिर श्रीनगर तक पहुंचने से उन्हें कौन रोक सकता है? उन्होंने कहा, “इस हमले में न्याय तब ही संभव होगा जब जवाबदेही तय की जाएगी। हम इस कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं।”

Read Also: Muslims On Pahalgam Terror Attack: ‘बार्डर खोलो.., पूरे देश का मुसलमान लड़ने और शहादत देने के लिए तैयार..’ पहलगाम आतंकी हमले पर मुस्लिमों का फूटा गुस्सा

Owaisi Reaction on Terror Attack: ओवैसी का यह बयान उस वक्त आया है जब देश भर में आतंकी हमले को लेकर गुस्सा और दुख का माहौल है। उनके बयान से यह साफ है कि अब न सिर्फ आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग हो रही है, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था की नाकामियों पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown