औवेसी बोले, नागरिकता कानून के विरोध में घरों पर लहराएं तिरंगा, ‘संविधान बचाओ दिवस’ का करें आयोजन
औवेसी बोले, नागरिकता कानून के विरोध में घरों पर लहराएं तिरंगा, 'संविधान बचाओ दिवस' का करें आयोजन
हैदराबाद। एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को आरोप लगाया कि है बीजेपी नेतृत्व वाली राजग सरकार ने सीएए को लेकर भ्रम पैदा किया है। उन्होंने इसे ‘काला कानून’ और ‘असंवैधानिक’ भी बताया। साथ ही कहा कि इसके जरिए केंद्र सरकार धर्म के नाम पर भेदभाव कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार को कड़ा संदेश देने के लिए नागरिकता कानून और एनआरसी का विरोध करने वाले अपने घरों पर तिरंगा लहराएं। ‘संविधान बचाओ दिवस’ आयोजित करने के लिए भी कहा।
ये भी पढ़ें: पूर्व भाजपा विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह के साथ 40 लोगों के खिलाफ एफआईआर, 144 लागू होने के बाद भी किया था प्रदर्शन
हैदराबाद में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए ओवैसी ने यह बातें कहीं। इस दौरान उनसे पूछा गया था कि क्या सीएए को लेकर ‘अफवाहों’ को दूर करने की जरूरत है क्योंकि सरकार द्वारा इस बात का स्पष्ट भरोसा देने के बावजूद कि भारतीय मुसलमानों को कुछ नहीं होगा, कई मुसलमानों का दावा है कि उन्हें ‘बाहर कर’ दिया जाएगा। ओवैसी ने कहा कि सरकार क्यों नहीं कहती है… असम में, जहां एनआरसी लागू किया गया, आप करीब 5.40 लाख बंगाली हिंदुओं को सीएए के जरिए नागरिकता दे रहे हैं। आप असम में पांच लाख मुसलमानों को नहीं देंगे।
ये भी पढ़ें: राम वनगमन पर्यटन परिपथ कार्य का शुभारंभ, प्रथम चरण …
उन्होंने यह भी कहा कि यह अफवाह है या सच? यह बात सरकार को बतानी चाहिए। उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आप भेदभाव कर रहे हैं। आप धर्म के आधार पर कानून बना रहे हैं और फिर शिकायत भी कर रहे हैं। ओवैसी ने कहा कि मैं विरोध के नाम पर हिंसा की निंदा करता हूं, चाहे फिर वह हिंसा लखनऊ, अहमदाबाद, बेंगलुरु या कहीं भी हो रही हो।
ये भी पढ़ें: कोहरे ने थामी रेलों की रफ्तार, दिल्ली से आने वाली क…
ओवैसी ने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ मुसलमानों की नहीं है, बल्कि दलितों, एससी और एसटी समुदायों की भी है। उन्होंने सवाल किया कि मैं कैसे देशद्रोही हूं? मैं अपने जन्म और मर्जी से भारतीय हूं।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/Yz9PT9ejc1o” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

Facebook



