Owaisi on India Pak Tension: ‘अवैध गतिविधियों को छिपाने इस्लाम का उपयोग करता है पाकिस्तान’.. भारत-पाक तनाव पर असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान
Owaisi said that Pakistan uses Islam to hide illegal activities
Owaisi on India Pak Tension. Image Source-ANI Video Grab
हैदराबादः Owaisi on India Pak Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का एक बार फिर बड़ा बयान सामने आया है। ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान यह आसानी से भूल जाता है कि भारत में 23 करोड़ से अधिक मुसलमान रहते हैं और हमारे पूर्वजों ने जिन्ना द्वारा प्रस्तावित ‘टू नेशन थ्योरी’ को खारिज कर दिया और हमने भारत को अपने देश के रूप में स्वीकार किया और हम यहीं रहेंगे। पाकिस्तान धर्म के नाम पर भारत का विभाजन करना चाहता है, वे भारतीय मुसलमानों, हिंदुओं और अन्य समुदायों के बीच तनाव पैदा करना चाहते हैं। जब वे ‘टू नेशन थ्योरी’ के बारे में बात करते हैं तो वे अफगानिस्तान सीमा चौकी पर बमबारी क्यों कर रहे हैं, वे ईरानी सीमा चौकी पर बमबारी क्यों कर रहे हैं? पाकिस्तान का डीप स्टेट अपनी सभी अवैध गतिविधियों को छिपाने के लिए इस्लाम को एक मुखौटा के रूप में उपयोग करता आया है।
भारत ने पाकिस्तान के 8 मिलिट्री ठिकानों पर हमला किया
Owaisi on India Pak Tension: भारतीय रक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय ने शनिवार सुबह 10:30 बजे शुक्रवार देर रात पाकिस्तान के खिलाफ की गई कार्रवाई की जानकारी दी। कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया, ‘भारत ने 8 मिलिट्री ठिकानों पर हमला किया। इनमें पाकिस्तानी एयरबेस, हथियार डिपो शामिल हैं।’ इससे पहले BSF ने वीडियो जारी कर बताया कि शुक्रवार की देर रात पाकिस्तान के सियालकोट में लूनी स्थित आतंकी लॉन्चपैड तबाह कर दिया गया। पाकिस्तान ने शुक्रवार को रात 7.47 से रात 10.57 बजे के बीच जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के 26 शहरों में 550 से ज्यादा ड्रोन दागे थे। इस हमले को भारतीय आर्मी ने नाकाम कर दिया। पाकिस्तान ने शनिवार सुबह फिर जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा और गुजरात में हमला किया। राजौरी के प्रशासनिक अफसर समेत 5 लोगों की गोलाबारी में मौत हो गई। जम्मू शहर में भी हवाई हमला जारी है। कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है।
जम्मू-कश्मीर में 14 मई तक हज की फ्लाइट्स कैंसिल
जम्मू-कश्मीर हज कमेटी ने मौजूदा हालात को देखते हुए 14 मई तक हज फ्लाइट्स कैंसिल कर दी हैं। कमेटी ने कहा कि श्रद्धालु धैर्य रखें और अगले निर्देश का इंतजार करें। नया फ्लाइट शेएड्यूल जारी होने पर जानकारी दी जाएगी।
पाकिस्तान का डीप स्टेट अपनी सभी अवैध गतिविधियों को छिपाने के लिए इस्लाम को एक मुखौटा के रूप में उपयोग करता आया है: #AIMIM प्रमुख ओवैसी #OperationSindoor #IndiaPakistanWar #IndianArmy #IndiaPakistanConflict

Facebook



