ऑक्सफैम इंडिया ने ट्रेलवॉकर चुनौती की तारीखों की घोषणा की

ऑक्सफैम इंडिया ने ट्रेलवॉकर चुनौती की तारीखों की घोषणा की

  •  
  • Publish Date - January 20, 2021 / 11:53 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) मानवाधिकार समूह ओक्सफैम इंडिया ने बुधवार को कहा कि इस साल ट्रेलवॉकर चुनौती 25 फरवरी से छह मार्च तथा आठ मार्च से 17 मार्च के बीच ‘हैशटैग वॉकफॉरहर’ विषय पर ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।

गैर सरकारी संगठन ने एक बयान में कहा कि इसमें हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को चुनने के लिए तीन चुनौतियां दी जाएंगी।

संगठन ने कहा, ‘‘ प्रतिभागी 10 दिन में 100 किलोमीटर, 50 किलोमीटर या 25 किलोमीटर की चुनौती को पूरा कर सकते हैं।’’

इस साल वॉकेथॉन का विषय ‘हैशटैग वॉकफॉरहर’ है। वहीं इसकी टैग लाइन महिलाओं के प्रति होने वाले भेदभावों को समाप्त करने के लिए ‘वॉक टू एंड ऑफ डिस्क्रिमिनेशन अगेंस्ट विमन’ रखा गया है। ऑक्सफैम इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ बेहर ने कहा कि इसका मकसद लैंगिक भेदभाव और गैर बराबरी खत्म करने के लिए महत्वपूर्ण चर्चाओं को शुरू करना है।

भाषा स्नेहा नरेश

नरेश