पी के मिश्रा बने रहेंगे प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव

पी के मिश्रा बने रहेंगे प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव

  •  
  • Publish Date - June 13, 2024 / 05:19 PM IST,
    Updated On - June 13, 2024 / 05:19 PM IST

नयी दिल्ली, 13 जून (भाषा) भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी पी के मिश्रा को पुन: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है। कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में यह जानकारी दी गयी है।

आदेश में कहा गया है कि उनकी नियुक्ति 10 जून 2024 से प्रभावी होगी।

इसमें कहा गया है, ‘नियुक्ति संबंधी मंत्रिमंडलीय समिति ने आईएएस (सेवानिवृत्त) अधिकारी पी के मिश्रा की प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है जो 10 जून से प्रभावी होगी। उनकी नियुक्ति प्रधानमंत्री के कार्यकाल के साथ या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, तक रहेगी।’

भाषा अविनाश पवनेश

पवनेश